logo-image

अलीगढ़ में मुस्लिम बीजेपी नेता के पति की पिटाई, सदस्यता अभियान रोकने की मिल रही धमकी

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय महिला नेता के पति के साथ मारपीट की गई है.

Updated on: 11 Aug 2019, 07:49 AM

नई दिल्ली:

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की स्थानीय महिला नेता के पति के साथ मारपीट की गई है. आरोप है कि इलाके में पार्टी की सदस्यता अभियान में कथित तौर पर पत्नी फरहीन मोहिन की भागीदारी को लेकर उसके पति को पीटा गया है. इतना ही नहीं महिला नेता को काम रोकने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.

यह भी पढ़ें- 'राजीव गांधी पारसी थे' योगी के करीबी स्वामी चिन्मयानंद ने बताया पूर्व PM का धर्म

अलीगढ़ के दिल्ली गेट इलाके की रहने वाली बीजेपी नेता फरहीन मोहसिन का कहना है, 'मुझे जान से मारने की धमकी मिली है. मुझे अपना काम रोकने के लिए कहा गया है. मेरे पति पर उसी के कारण हमला किया गया था.'

यह भी पढ़ें- खाकी वर्दी वालों ने चंदौसी रेलवे स्टेशन पर व्यापारी को लूटा, रातभर जेल में बंद रखा

इसके बाद बीजेपी नेता फरहीन मोहसिन ने थाने में अपनी शिकायत दी है. इस पर अलीगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक ने बताया कि फरहीन मोहिन नामक एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई है कि कुछ लोगों ने उसे बीजेपी सदस्यता अभियान में भाग लेने पर धमकी दी है और हिंसा का इस्तेमाल किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.