पीलीभीत: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की तेज़ाब डालकर की हत्या

फसल काटने के बहाने वो मुन्नी को खेत पर ले गया जहां उसने पहले उसे लाठियों से पीटा और फिर उस पर तेज़ाब डाल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

author-image
Akash Shevde
एडिट
New Update
पीलीभीत: अवैध संबंधों के शक में पति ने पत्नी की तेज़ाब डालकर की हत्या

पति ने पत्नी पर तेज़ाब डालकर की हत्या

यूपी के पीलीभीत में एक पति ने अपनी पत्नी की तेज़ाब डालकर हत्या कर दी। मामला हाजारा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण नगर इलाके का है। नासिर अंसारी नाम को अपने पत्नी मुन्नी पर अवैध संबंधों को लेकर शक था। नासिर तिल की खेती करता है। फसल काटने के बहाने वो मुन्नी को खेत पर ले गया जहां उसने पहले उसे लाठियों से पीटा और फिर उस पर तेज़ाब डाल दिया। जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं जब शाम तक मां-बाप घर नहीं लौटे तो बेटा इस्माइल उन्हें खेत में ढूंढने गया जहां उसे अपनी मां का शव मिला। फिलहाल घटना के बाद से नासिर फ़रार हैं।

Advertisment

पुलिस को घटनास्थल से ख़ून से सनी लाठी और नासिर की साइकिल बरामद हुई। पुलिस का मुताबिक़ हत्या अवैध संबंधों की वजह से की गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है।

Source : News Nation Bureau

husband wife illicit relation Pilibhit
      
Advertisment