UP Murder News: लखनऊ में दामाद ने सास-ससुर का किया मर्डर, जानें आखिर क्या थी वजह

UP Murder News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दामाद ने अपने सास और ससुर की हत्या कर दी. आखिर हत्या की वजह क्या थी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

UP Murder News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दामाद ने अपने सास और ससुर की हत्या कर दी. आखिर हत्या की वजह क्या थी, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर…

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police file 1

UP Murder News (ANI)

UP Murder News: उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां एक दामाद ने अपने ही सास और ससुर की हत्या कर दी. दामाद ने चाकू गोदकर दोनों का मर्डर किया है. घटना प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है. पुलिस ने आरोपी दामाद को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.

Advertisment

अब जानें क्या है पूरा मामला

पूरा मामला लखनऊ के आलमबाग के गढ़ी कनौरा विजयनगर की है. मृतक की पहचान हो गई है. ससुर का नाम अनंत राम (73) था. वे रेलवे के स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स के रिटायर्स कमांडो ट्रेनर थे. जानकारी के अनुसार, आरोपी जगदीप की पत्नी मनमुटाव के चलते अपने मायके आ गई थी. वह अप्रैल से ही अपने मायके रह रही थी.  घटना वाले दिन जगदीप अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था. वहां पत्नी के साथ उसका विवाद हो गया और दोनों के बीच मारपीट हो गई. सास-ससुर ने मारपीट रोकने की कोशिश की. गुस्साए दामाद ने इसी बीच चाकू उठाया और सास-ससुर पर हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें- UP Crime News: प्रेमिका के लिए फर्जी टीटी बन गया युवक, लोगों के साथ ऐसे करता था धोखाधड़ी

पुलिस डिप्टी कमिशनर मध्य आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि अनंतराम और अपनी पत्नी आशा देवी अपनी बेटी पूनम के साथ गढ़ी कनौरा में रहते थे. निशांतगांज के रहने वाले जगदीप से करीब 10 साल पहले उनकी बेटी पूनम का विवाह हुआ था. पूनम रिटायर्ड हैं. जगदीप शराब का आदी थी. आए दिन पत्नी के साथ वह मारपीट करता था. महिला अपने पति से परेशान हो गई और थक हारकर अप्रैल में अपने मम्मी-पापा के पास आ घई. पूनम अपने तीन साल के बेटे को भी अपने साथ लेकर आई थी. अप्रैल से दोनों वहीं रह रहे थे. बुधवार रात साढ़े नौ बजे के आसपास जगदीप ससुराल पहुंचा. वह नशे में धुत था और बैग में चाकू रखा था. जगदीप ने पूनम से कहा कि घर चलो. पत्नी ने मना किया, जिससे दोनों के बीच बहस हो गई और गहमा-गहमी मारपीट तक पहुंच गई. 

भीड़ देख आरोपी ने भागने की कोशिश की

सास-ससुर बीच-बचाव के लिए दौड़े. तभी जगदीप ने बैग से चाकू निकाल लिया और धक्का देकर पत्नी को गिरा दिया. इसके बाद उसने सास-ससुर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. घर में मच रहे शोर-शराबे के कारण आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. भीड़ देख आरोपी ने फरार होने की कोशिश की लेकिन भीड़ ने उसे धर लिया. लोगों ने पुलिस को फोन किया और घायल सास-ससुर को अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है और पूनम की शिकायत पर जगदीप को गिरफ्तार कर लिया है.

 

Crime news murder news UP crime UP Murder News
      
Advertisment