Advertisment

पत्नी को खुदकुशी के लिए मजबूर करने वाले पति को सात साल की कैद

उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद की एक अदालत ने दहेज की खातिर पत्नी का उत्पीड़न करने एवं उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में एक व्यक्ति को सात साल की कैद एवं पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
Symbolic Image

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

उत्तर प्रदेश में मथुरा जनपद की एक अदालत ने दहेज की खातिर पत्नी का उत्पीड़न करने एवं उसे आत्महत्या के लिए मजबूर करने के मामले में एक व्यक्ति को सात साल की कैद एवं पांच हजार रुपए जुर्माने की सजा सुनाई है. सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता भगत सिंह आर्य ने कहा, ‘‘यह मामला वृन्दावन कोतवाली क्षेत्र के बाटी गांव का है.सुरीर क्षेत्र के जगरुपा गांव निवासी लांगुरिया ने अपनी बेटियों सुनीता और ममता की शादी वृन्दावन के बाटी गांव निवासी शिवचरण के पुत्रों लेखराज और ओमवीर के साथ सात मार्च 2011 को कराई थी.’’

उन्होंने कहा,‘‘ शादी के बाद से ही ममता को उसका पति ओमवीर और ससुराल वाले दहेज के लिए मारने-पीटने लगे थे. विवाह के पांच माह बाद ही 22 अगस्त 2011 को ममता झुलस गई थी और 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी. इस मामले में लड़की के पिता ने उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. आर्य ने कहा, ‘‘अदालत में सभी आरोप सही पाए गए."

Source : Bhasha

Court suicide uttar-pradesh-news Mathura News
Advertisment
Advertisment
Advertisment