आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कछपुरा में नशे के आदी पति ने बेरहमी से अपने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने कहासुनी के बाद पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी शांति (32) का गला काटा और उसका कटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया.
यह भी पढ़ें- UP में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार
मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव और सिर को बरामद करने के साथ ही आरोपी पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति नरेश टीवी मेकैनिक है और नशा करने का आदी है. नशे में आरोपी नरेश आये दिन पत्नी से झगड़ा करता था.
यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि पड़ोसियों द्वारा भी पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होने की बात सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांति देवी की हत्या के बाद उसके चारो बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो