आगरा: नशे में पत्नी का गला काटकर ले गया पति, उसके बाद हुआ ये

आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कछपुरा में नशे के आदी पति ने बेरहमी से अपने पत्नी की हत्या कर दी.

आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कछपुरा में नशे के आदी पति ने बेरहमी से अपने पत्नी की हत्या कर दी.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
आगरा: नशे में पत्नी का गला काटकर ले गया पति, उसके बाद हुआ ये

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

आगरा जनपद के थाना एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के कछपुरा में नशे के आदी पति ने बेरहमी से अपने पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति ने कहासुनी के बाद पहले धारदार हथियार से अपनी पत्नी शांति (32) का गला काटा और उसका कटा हुआ सिर लेकर फरार हो गया.

यह भी पढ़ें- UP में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने पर 77 गिरफ्तार

Advertisment

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव और सिर को बरामद करने के साथ ही आरोपी पति नरेश को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति नरेश टीवी मेकैनिक है और नशा करने का आदी है. नशे में आरोपी नरेश आये दिन पत्नी से झगड़ा करता था.

यह भी पढ़ें- ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 6 लोगों की मौत

एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद का कहना है कि पड़ोसियों द्वारा भी पति-पत्नी के बीच रोजाना झगड़ा होने की बात सामने आई है. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. मुकदमा दर्ज कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. शांति देवी की हत्या के बाद उसके चारो बच्चो का रो रोकर बुरा हाल है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

latest-news hindi news Agra News
Advertisment