/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/27/new-project-31-42.jpg)
पति रोज नहीं खिला पाया अंडा तो प्रेमी के साथ भाग गई पत्नी( Photo Credit : फाइल फोटो)
उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहिता ने रोज अंडा न खिला पाने की वजह से अपने पति को छोड़ दिया और प्रेमी के साथ भाग गई. महिला के अंडा प्रेम की पूरे इलाके में काफी चर्चा हो रही है.पत्नी के कथित तौर पर भागने के बाद पति ने आरोपी प्रेमी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. मामला गोरखपुर के कैम्पियरगंज थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में लगी हुई है.
यह भी पढ़ेंः कमलेश तिवारी हत्याकांड में एक और बड़ा खुलासा, कातिलों ने किया था 2 चाकुओं का इस्तेमाल
दरअसल, कैंपियरगंज इलाके की एक महिला को अंडा खाना बेहद पसंद है. उसका पति ने रोजाना उसे अंडा नहीं खिला पाता था. पेशे से उसका पति मजदूर था. इसी बीच एक अन्य महिला युवक के संपर्क में आ गई. प्रेमी को पता चला कि महिला को अंडा बेहद पसंद है तो वह उसे रोज अंडा खिलाता था. जब उस युवक को पता चला कि इस महिला को अंडा बेहद पसंद है तो उसे जब भी मौका मिलता वह अंडा लेकर उसकी सेवा में हाजिर हो जाता. उसकी फरमाइश पर उसे अंडे खिलाता. जिसकी वजह से महिला उससे काफी प्रभावित हो गई.
यह भी पढ़ेंः दुष्कर्म के आरोपी पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर के भाई की हार्ट अटैक से मौत
लेकिन कम कमाई और अन्य जरूरतों के चलते पति हर रोज उसके लिए अंडे नहीं ला पाता था. इस बात को लेकर दोनों में कई बार झगड़े भी होते थे. इसी बात को लेकर उन दोनों में एक बार फिर झगड़ा हुआ. जिसके बाद महिला एक दिन मौका पाकर प्रेमी के साथ चली गई. इससे करीब 4 महीने पहले महिला प्रेमी के साथ गई थी और वापस आने पर पुलिस से यही वजह बताई कि उसका पति उसे रोज अंडे नहीं खिलाता था.
Source : डालचंद