दहेज हत्या मामले में पति गिरफ्तार, अन्य आरोपी फरार

नोएडा सेक्टर 100 में कथित तौर पर दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने महिला के पति को बुधवार को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपी फरार है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
उत्तर प्रदेश : विस्फोट करने की धमकी देने के मामले में शख्स गिरफ्तार

दहेज हत्या मामले में पति गिरफ्तार( Photo Credit : न्यूज नेशन)

नोएडा सेक्टर 100 में कथित तौर पर दहेज हत्या के एक मामले में पुलिस ने महिला के पति को बुधवार को गिरफ्तार किया वहीं अन्य आरोपी फरार है. सहायक पुलिस आयुक्त अंकिता शर्मा ने बताया कि सेक्टर 100 में रहने वाली कंचन वर्मा की संदिग्ध परिस्थित में घर में मौत हो गई थी.

Advertisment

उन्होंने बताया कि मृतका के ससुराल वालों ने पुलिस को बताया था कि महिला ने आत्महत्या की है, लेकिन महिला के पिता ने अगले दिन थाने में महिला के पति , ससुर , चचिया सास और चचिया सास को नामित करते हुए दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस मामले में बुधवार को महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं अन्य आरोपी अभी फरार हैं. फिलहाल, पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है. 

Source : Bhasha/News Nation Bureau

dowry murder case in Noida dowry murder case दहेज husband arrested
      
Advertisment