Ram Mandir: 8 तीव्रता का भूंकप भी नहीं हिला पाएगा राम मंदिर, इसका आर्किटेक्चर जान हो जाएंगे दंग

Ram Mandir Archtecture: राम मंदिर का आर्किटेक्चर जान रह जाएंगे दंग, सोना जड़ित दरवाजे, कहीं भी लोहे का इस्तेमाल नहीं, वैज्ञानिक तकनीक से बना स्पेशल है ये भवन

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
How Stron Is Ram Temple Architecture

How Stron Is Ram Temple Architecture ( Photo Credit : News Nation)

Ram Mandir: अयोध्या धाम में बने भव्य राम मंदिर में रामलला की प्राणतिष्ठा को लेकर तैयारियां अपने चरम पर हैं. 22 जनवरी को एक खास मुहूर्त में हर भारतीय का सपना पूरे होने वाला है. इसको लेकर देश औऱ दुनियाभर के लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या को तो दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. हर कोई राम मंदिर में बिराजने वाले रामलला के दर्शन को लेकर उत्सुक है. हालांकि इस बीच आपको बता दें कि ये राम मंदिर कोई आम भवनों में से नहीं है. बल्कि इसकी मजबूती के बारे में जानकर आप इसके कायल भी हो जाएंगे. 8 तीव्रता वाला भूंकप भी इस मंदिर के भवन का कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा. आइए जानते हैं इस मंदिर का भव्यता से जुड़ी अहम बातें. 

Advertisment

कैसा है राम मंदिर का आर्किटेक्चर
राम मंदिर के आर्किटेक्चर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि ये बिल्डिंग आने वाले हजारों वर्षों तक यूं ही खड़ी रहेगी. इस भवन के निर्माण में सिर्फ पत्थर, ईंट या सीमेंट सरिए का इस्तेमाल नहीं किया गया है बल्कि इसके पीछे वैज्ञानिक तकनीक का भी यूज किया गया है. 

यह भी पढ़ें - Ram Mandir: अयोध्या का भव्य राम मंदिर किन मामलों में होगा सबसे अलग, जानें 10 पॉइंट में    

 
ये है राम मंदिर के आर्किटेक्चर की खास बातें
- राम मंदिर का निर्माण तीन चरणों में हो रहा है
- पहला चरण पूरा हो चुका है, जनवरी 24 तक दूसरा चरण भी हो जाएगा
- राम मंदिर को पत्थरों से बनाया जा रहा है
- किसी भी जगह पर लोहे का इस्तेमाल नहीं किया गया ताकि जंग लगने की संभावना ही न हो
- मंदिर के चारों ओर रिटेनिंग वॉल की मोटी चादर बिछाई गई है. जिसे परकोट भी कहते हैं
- 380 फीट लंबाई और 250 फीट इसकी चौड़ाई है, जबकि मंदिर की ऊंचाई 161 फीट है
- मंदिर के हर तल की ऊंचाई 20 फीट है
- राम मंदिर में कुल 44 दरवाजे लगे हैं
- 18 दरवाजे सोने से जड़ित बताए जा रहे हैं
- मंदिर में कुल 392 खंभे हैं, इन पर देवी देवताओं की मूर्तियां बनाई गई हैं.
- राम मंदिर का निर्माण स्वदेशी तकनीक से किया जा रहा है
- मंदिर का 70 फीसदी क्षेत्र हरा भरा होगा
- मंदिर में 21 फीट ऊंची प्लिंथ ग्रोनाइट की सतह बनाई गई है, इसका मकसद है मंदिर में किसी भी तरह की नमी ना हो  
- 14 मीटर मोटी आरसीसी की परत मंदिर के नीचे बिछाई गई है, इसे कृत्रिम चट्टा की तरह लगाया है
- 8 तीव्रता का भूकंप भी आया तो मंदिर के भवन को कोई नुकसान नहीं होगा
- मंदिर परिसर में ही 25000 दर्शनार्थियों की क्षमता वाले दर्शनार्थ सुविधा केंद्र का भी निर्माण होगा

इन देवताओं के भी मंदिरों बने
आयोध्या स्थित राममंदिर परिसर में अन्य देवी देवताओं के मंदिर भी तैयार किए गए हैं. इनमें जटायु का भी एक मंदिर बनाया गया है. इसके अलावा महादेव, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त, निषादराज, माता शबरी, देवी अहिल्या का भी मंदिर मौजूद रहेगा. इसके अलावा अन्य देवी देवताओं जैसे गणेश, सूर्य देव, माता भगवती के मंदिर भी हैं.

HIGHLIGHTS

  • राम मंदिर की मजबूती जानकर रह जाएंगे 
  • 8 तीव्रता का भूकंप भी कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा
  • मंदिर में कहीं भी लोहे का नहीं हुआ इस्तेमाल

Source : News Nation Bureau

ram-mandir-news ram-mandir How Strong Is Ram Temple Ram Mandir Inauguration date Ram Mandir Architecture ram-mandir-inauguration
      
Advertisment