Advertisment

कानपुर के रिजवी रोड पर मकान गिरा, हादसे में 3 लोगों की मौत

कानपुर के रिजवी रोड पर मकान गिरा, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अभी कानपुर में अभी ऐसी कई इमारतें हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं.

author-image
rajneesh pandey
एडिट
New Update
House collapses On Rizvi Road

House collapses On Rizvi Road( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कानपुर के रिजवी रोड पर मकान गिरा, हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा अभी कानपुर में अभी ऐसी कई इमारतें हैं, जो कभी भी गिर सकती हैं. हालांकि संबंधित अधिकारियों को इस बारे में कई बार सूचना दी जा चुकी है, लेकिन इसको लेकर अधिकारी और प्रशासन ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है. मालूम हो कि बारिश के मौसम से इमारतों के गिरने का ये सिलसिला शुरू हो गया था. नगर निगम ने इससे संबंधित निर्देश जारी किए हैं और अधिकारियों को जल्द से जल्द ऐसी इमारतों को चिंहित कर गिराने के आदेश दिए हैं.

Source : News Nation Bureau

Rizvi Road House collapses kanpur
Advertisment
Advertisment
Advertisment