बागपत में भीषण सड़क हादसा, बाइक सवार दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

UP News: बागपत जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों समेत कुल 3 लोगों ने जान गंवा दी. पूरा मामला  बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बिनौली क्षेत्र का है, जिसमें  दो सगे भाई और उनका एक साथी शामिल है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
baghpat News

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें दो सगे भाइयों समेत कुल 3 लोगों ने जान गंवा दी. पूरा मामला  बड़ौत-बुढ़ाना मार्ग पर बिनौली क्षेत्र का है, जिसमें  दो सगे भाई और उनका एक साथी शामिल है. बताया जा रहा है तीनों मोटरसाइकिल पर सवार थे, इस बीच उनको एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी और उनकी मौत हो गई.

Advertisment

पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जगपाल (45), सतपाल (35) और सूरज (28) के रूप में हुई है. तीनों एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर यात्रा कर रहे थे. रात के समय एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिसमें उनकी जान चली गई.

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक डोगहट थाना क्षेत्र के इंस्पेक्टर बच्चू सिंह ने बताया कि हादसे के बाद तीनों को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अज्ञात वाहन और उसके चालक का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है, पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके.

इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम पसरा हुआ है. मृतक जगपाल और सतपाल दोनों सगे भाई थे, और उनके साथ तीसरा साथी सुरज उनका करीबी मित्र था. एक साथ तीन मौत से पूरा गांव सदमे में है. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि इस क्षेत्र में यातायात नियमों को सख्ती से लागू किया जाए और सड़क हादसों को रोकने के लिए कदम उठाए जाएं.  पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो यातायात नियमों का पालन करें और सड़क पर सतर्क रहें.

Baghpat UP News
      
Advertisment