भोजन से लेकर मानसिक स्वास्थ्य तक, शुभांशु शुक्ला ने छात्रों के साथ शेयर की स्पेस की लाइफस्टाइल
इमरान मसूद ने पीएम मोदी के विदेश दौरे पर उठाए सवाल, बोले - 'भारत की विदेश नीति कमजोर'
नीरज चोपड़ा क्लासिक 2025 के लिए श्री कांतीरवा स्टेडियम तैयार, बेंगलुरु में दिखा उत्साह
विंबलडन 2025 : इवांस को हराकर जोकोविच तीसरे दौर में पहुंचे, फेडरर का रिकॉर्ड तोड़ा
चुनाव आयोग की वजह से बिहार के मतदाता डरे हुए हैं : दीपांकर भट्टाचार्य
घाना पहुंचे पीएम मोदी का हुआ भव्य स्वागत, दिया गया देश का सर्वोच्च सम्मान
मल्लिकार्जुन खड़गे का तेलंगाना दौरा, रेवंत रेड्डी सरकार के कार्यों की करेंगे समीक्षा
वीवीएमसी घोटाले मामले में ईडी की रेड, मुंबई में बैंक बैलेंस-फिक्स्ड डिपॉजिट के 12.71 करोड़ फ्रीज
Uttarakhand: केदारनाथ में दुखद हादसा, पैदल मार्ग पर दो यात्रियों की मौत

ऑनर किलिंग : UP में चचेरे भाई ने प्राइवेट पार्ट में गोली मार कर की बहन की हत्या

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है. यहां सरधना थाना क्षेत्र में एक चचेरी भाई ने युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम संबंधों से खफा हो कर उसके परिवार वालों ने उसे मार डाला.

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है. यहां सरधना थाना क्षेत्र में एक चचेरी भाई ने युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम संबंधों से खफा हो कर उसके परिवार वालों ने उसे मार डाला.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ऑनर किलिंग : UP में चचेरे भाई ने प्राइवेट पार्ट में गोली मार कर की बहन की हत्या

प्रतीकात्मक फोटो।( Photo Credit : फाइल फोटो)

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाली हत्या का मामला सामने आया है. यहां सरधना थाना क्षेत्र में एक चचेरे भाई ने युवती के प्राइवेट पार्ट में गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या के पीछे का कारण प्रेम संबंध बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि युवती के प्रेम संबंधों से खफा हो कर उसके परिवार वालों ने उसे मार डाला. मामले में पुलिस ने युवती के परिजनों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisment

यह बेहद शर्मनाक मामले मेरठ के थाना सरधना क्षेत्र के गढ़ी गांव का है. जहां 11वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा का प्रेम संबंध परिजनों को इतना नागवार गुजरा कि इस बात से नाराज चचेरे भाई ने युवती की गोली मार कर हत्या कर दी. इतना ही नहीं गोली चलाने वाले भाई ने तब हद कर दी जब उसने युवती के प्राइवेट पार्ट पर गोली मार दी.

रविवार की सुबह यह सनसनीखेज मामला जब सामने आया तो पुलिस मौके पर पहुंची. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मौके पर मौजूद मृतका के ताऊ ताई और उसके भाई को हिरासत में ले लिया. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. मृतका के कथित प्रेमी से इस मामले में पूछताछ हो रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस गिरफ्तारी करेगी.

परिवार की भूमिका संदिग्ध

एसपी देहात अविनाश कुमार पांडेय ने बताया कि शनिवार की रात 12 बजे सरधना थाना क्षेत्र में एक सूचना मिली कि एक 19 साल की लड़की को गोली मारी गई है. परिवारीजन उसे हॉस्पिटल ले गए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम भी पहुंची. परिजनों से गहनता से पूछताछ की गई.

मौके पर खून को भी साफ करने का प्रयास किया गया. फॉरेंसिक टीम को यह भी पता चला कि जो बताया जा रहा है वैसा कुछ भी नहीं है. कई बात मेल नहीं खा रही थीं. जिससे पता चला कि जैसा परिजन बता रहे हैं मामला वैसा नहीं है. एसपी ने बताया कि लड़के के भाई से जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने सब कुछ सच बता दिया.

Source : News Nation Bureau

Murder meerut news honour killing
      
Advertisment