New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/03/03/breakingnew-78.jpg)
बरेली के दो छात्रों की शाहजहांपुर में हत्याकर शव रामगंगा में फेंक दिए गए. दोनों छात्र ममेरे-फुफेरे भाई थे. मारा गया भूपेंद्र एमए और धीरेंद्र इंटर का छात्र था . दोनों 10 दिन से लापता थे. भूपेंद्र शाहजहांपुर के कटरा में अपने भाई के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था. युवती के पिता और भाई ने गला दबाकर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदपुर पुलिस ने रामगंगा से भूपेंद्र का शव बरामद कर लिया है जबकि धीरेंद्र के शव की तलाश जारी है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau