ऑनर किलिंग : प्रेमिका से मिलने गए बरेली के दो छात्रों की शाहजहांपुर में हत्या

फरीदपुर पुलिस ने रामगंगा से भूपेंद्र का शव बरामद कर लिया है जबकि धीरेंद्र के शव की तलाश जारी है.

फरीदपुर पुलिस ने रामगंगा से भूपेंद्र का शव बरामद कर लिया है जबकि धीरेंद्र के शव की तलाश जारी है.

author-image
Drigraj Madheshia
एडिट
New Update
ऑनर किलिंग : प्रेमिका से मिलने गए बरेली के दो छात्रों की शाहजहांपुर में हत्या

बरेली के दो छात्रों की शाहजहांपुर में हत्याकर शव रामगंगा में फेंक दिए गए. दोनों छात्र ममेरे-फुफेरे भाई थे. मारा गया भूपेंद्र एमए और धीरेंद्र इंटर का छात्र था .  दोनों 10 दिन से लापता थे. भूपेंद्र शाहजहांपुर के कटरा में अपने भाई के साथ अपनी प्रेमिका से मिलने गया था.  युवती के पिता और भाई ने गला दबाकर दोनों भाइयों को मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने सर्विलांस की मदद से युवती के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया है. फरीदपुर पुलिस ने रामगंगा से भूपेंद्र का शव बरामद कर लिया है जबकि धीरेंद्र के शव की तलाश जारी है.

Advertisment

Source : News Nation Bureau

Honor Killing in Bareilly. Two students killed
Advertisment