बीमार मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनके सेहत की जानकारी ली.

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनके सेहत की जानकारी ली.

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीमार मुलायम से मिलने उनके घर पहुंचे गृह मंत्री राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह (फाइल फोटो)

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह शनिवार शाम समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के आवास पहुंचे और उनके सेहत की जानकारी ली. मुलायम को यहां लगभग दो घंटे के लिए एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया था. उन्होंने कमजोरी की शिकायत की थी. एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि मुलायम का शर्करा स्तर बढ़-घट रहा है.

Advertisment

राजनाथ शहीद पथ स्थित मुलायम के निजी आवास गए और वहां लगभग आधा घंटा रहे. दोनों नेता अपने बीच अच्छे संबंधों के लिए जाने जाते हैं. दोनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके हैं.

राजनाथ लखनऊ लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार हैं, जिनके मुकाबले समाजवादी पार्टी ने शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को मैदान में उतारा है.

Source : IANS

Samajwadi Party mulayam-singh-yadav
      
Advertisment