Advertisment

'मेरी जितनी क्षमता थी, उतना काम पांच साल में किया, अब बारी जनता की है' : राजनाथ सिंह

इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिख एसोसिएशन की ओर से होला मोहल्ला और बैसाखी को समर्पित पंजाबी सांस्कृतिक मिलन समारोह में शिरकत की.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
'मेरी जितनी क्षमता थी, उतना काम पांच साल में किया, अब बारी जनता की है' : राजनाथ सिंह

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह

Advertisment

केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह रविवार को लोकसभा प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र लखनऊ पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पंजाबी सिख एसोसिएशन की ओर से होला मोहल्ला और बैसाखी को समर्पित पंजाबी सांस्कृतिक मिलन समारोह में शिरकत की. राजनाथ ने कहा, "मेरी जितनी क्षमता थी, उतना काम पांच साल में किया. अब बारी जनता की है. पार्टी ने कहा, आप फिर इस बार लखनऊ से चुनाव लड़ें, आप लोगों की सेवा आगे भी 5 साल करने का मौके मिले."

गृहमंत्री ने कहा कि "विकास कार्यों को पूरा करने का प्रयास किया गया है. 24 हजार करोड़ का निवेश से विकास हो रहा है. बहुत से लोगों को अभी काम दिख नहीं रहा है. रिंग रोड के आसपास की जमीन काफी महंगी हो गई है. अन्य राज्यों से निवेश किया जा रहा है, चारबाग स्टेशन का विकास हो रहा है, लखनऊ एयरपोर्ट पर 1300 करोड़ रुपये का कार्य हुआ है."

यह भी पढ़ें- हरियाणवी डांसर सपना चौधरी ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कांग्रेस ने दिखाए सबूत

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार सिख दंगे के पीड़ित परिवार के साथ है. इसीलिए पीड़ित परिवार को दो लाख रुपये दिए गए. पहली बार कोई कद्दावर नेता जेल के पीछे है."

गृहमंत्री ने आगे कहा, "करतारपुर कॉरिडोर की समीक्षा कर रहा हूं, इसके लिए पंजाब के मुख्यमंत्री सहयोग लिया जा रहा है. गुरुनानक जी का 550वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया जाएगा, प्रधानमंत्री ने ये जिम्मेदारी मुझे दी है."

राजनाथ सिंह ने कहा कि आज भारत वर्ड फास्टेस्ट ग्रोइंग कंट्री बन गया है, टॉप टेन में 5वें स्थान पर है. यह सिर्फ 5 साल में हुआ है. आने वाले 2028 तक टॉप 3 में होगा नक्सल प्रभवित क्षेत्रों में गतिविधियां 60 फीसद तक कम हो गई हैं."

उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में देश मजबूत हुआ है. जवानों ने पाकिस्तान की धरती पर जाकर आतंकियों को सबक सिखाया है.

Source : IANS

Lucknow Lok Sabha Elections 2019 BJP Lok Sabha Elections Home Minister Rajnath rajnath-singh
Advertisment
Advertisment
Advertisment