/newsnation/media/post_attachments/images/2021/05/08/oxygen-81.jpg)
नोएडा में ग्रामीण इलाके में होगा ऑक्सीजन भरवाने की सुविधा( Photo Credit : न्यूज नेशन)
नोएडा में होम आइसोलेशन और ग्रामीण इलाके में मिलेगी ऑक्सीजन भरवाने की सुविधा. नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 135 में नया सेंटर बनाया. अब तक सर्फ RWA को ही रिफिलिंग की सुविधा थी. दरअसल, होम आइसोलेशन में भर्ती मरीजों के सामने आ रहे सांसों का संकट दूर करने के लिए पूरे जिले को पांच हिस्सों में बांटा गया है. इन पांच हिस्सों में तीन प्राधिकरण और दो निकायों की जिम्मेदारी होगी कि समय से ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए. बड़ा ऑक्सीजन सिलेंडर (डी टाइप) 500 रुपये का होगा, जबकि छोटा सिलेंडर 200 रुपये होगा.
प्राधिकरण-निकायों को सौंपी जिम्मेदारी |
क्षेत्र | विभाग |
नोएडा क्षेत्र | नोएडा प्राधिकरण |
ग्रेटर नोएडा क्षेत्र | ग्रेनो प्राधिकरण |
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र | यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण |
नगरपालिका दादरी क्षेत्र | ईओ, नपा दादरी |
नगर पंचायत जेवर | ईओ, नगर पंचायत जेवर |
टोटल | पांच |
ऑक्सीजन सिलेंडर पाने को जरूरी दस्तावेज |
आधार कार्ड की फोटोकॉपी |
डॉक्टर द्वारा जारी दवाई की पर्ची |
ऑक्सीजन सैचुरेशन लेवल रिपोर्ट |
कोरोना टेस्ट रिपोर्ट |
ऑक्सीजन के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आइसोलेशन में रह रहे मरीजों को ऑक्सीजन भरवाने का इंतजाम किया है. इसके लिए टीम बनाई गई है और उनके नंबर जारी किए हैं. इन पर संपर्क करके सिलेंडर भरवाया जा सकता है. ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए वैभव नागर सहायक प्रबंधक 09999276006, अमित कुमार सहायक प्रबंधक 09999302832 और एमके धारीवाल प्रबंधक 09599024104 के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.
HIGHLIGHTS
- होम आइसोलेशन और ग्रामीण इलाके में मिलेगा ऑक्सीजन
- नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 135 में नया सेंटर बनाया
- अब तक सर्फ RWA को ही रिफिलिंग की सुविधा थी