12वीं के बाद इन कोर्स में लें एडमिशन, कॉलेज से निकलते ही मिलेगी नौकरी
दिन निकलते ही आई बड़ी खबर! इस पार्टी में शामिल हो सकते हैं भोजपुरी स्टार पवन सिंह, सर्मथकों में खुशी का माहौल
PM Modi Brazil Visit: ब्रिक्स सम्मेलन के बाद ब्रासीलिया पहुंचे पीएम मोदी, शिव तांडव के साथ हुआ भव्य स्वागत
तहव्वुर राणा ने कबूला, 26/11 हमलों में पाकिस्तानी सेना के 'खास एजेंट' के रूप में अहम भूमिका निभाई
पुतिन के गुस्से को नहीं सहन कर सका रूसी मंत्री, डर के मारे खुद को मारी गोली, कार में मिला शव
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
आखिर ईरान के खिलाफ क्यों खड़ा हुआ ये देश? साजिश रचने का किया दावा
विंबलडन पहुंचे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा, नोवाक जोकोविच के लिए शेयर की स्पेशल इंस्टाग्राम स्टोरी
Donald Trump ने किया ऐलान, एक अगस्त से जापान और दक्षिण कोरिया पर लगेगा 25% टैरिफ, भारत पर भी होगा असर

नोएडा की तरह ही अब लखनऊ में आया 'होमगार्ड हाजिरी घोटाला', एक गिरफ्तार

नोएडा में हुए होमगार्ड घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि लखनऊ में भी होमगार्डों का घोटाला सामने आया है.

नोएडा में हुए होमगार्ड घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि लखनऊ में भी होमगार्डों का घोटाला सामने आया है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
होमगार्ड घोटाला से जुड़ी बड़ी खबर, प्लाटून कमांडर ने ही लगाई थी दस्तावेजों में आग

लखनऊ में सामने आया होमगार्ड्स घोटाला।( Photo Credit : फाइल फोटो)

नोएडा में हुए होमगार्ड घोटाले की जांच अभी पूरी भी नहीं हो पाई थी कि लखनऊ में भी होमगार्डों का घोटाला सामने आया है. लखनऊ के गुडम्बा और विभूतिखंड थाने में भी मस्टररोल में ज्यादा होमगार्डस की ड्यूटी दिखाकर या गैरहाजिर को उपस्थित दिखाकर उनका वेतन निकालने का मामला सामने आया है. शासन के आदेश पर होमगार्ड्स मुख्यालय के DIG मामले की जांच करेंगे. मस्टर रोल में हेरफेर करके होमगार्डस की ड्यूटी लगाने के मामले में घोटाला करके 4 लाख 99 हज़ार रुपये के गबन के आरोपी जिला कमांडेंट होमगार्डस लखनऊ कृपाशंकर पांडे को लखनऊ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जुलाई-अगस्त में 23 होमगार्डस की जगह सिर्फ 8 को ड्यूटी पर लगाया और मस्टररोल में 23 होमगार्डस की उपस्थिति दिखाई. 15 होमगार्डस का वेतन फर्जी तरीके से खुद हड़प लिया.

Advertisment

पांच अधिकारी गिरफ्तार

नोएडा के गौतमबुद्ध नगर जिले में होमगार्डों की ड्यूटी लगाने के मामले में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के संबंध में नोएडा पुलिस की अपराध शाखा ने होमगार्ड विभाग के पांच अधिकारियों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बताया कि ऐसा पता चला था कि ड्यूटी से नदारद रहने वाले होमगार्डों की फर्जी तरीके से हाजिरी लगाकर होमगार्ड विभाग के अधिकारियों ने करोड़ों रुपये का घोटाला किया है.

यह भी पढ़ें- पराली जलाने पर 11 किसानों को जेल भेजा, 300 को नोटिस, 13 लाख का जुर्माना

उन्होंने बताया कि इस मामले में उनके स्तर से एक जांच करायी गई थी. जांच की रिपोर्ट दो माह पूर्व शासन को भेजी गई थी. शासन ने भी इस मामले की जांच के लिए चार सदस्यीय कमेटी बनाई थी. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में 13 नवंबर को थाना सूरजपुर में होमगार्ड विभाग के अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ था. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच पुलिस कर रही थी.

घोटाले को छुपाने की कोशिश

इसी बीच, 18 नवंबर की रात को जिला कलेक्टर स्थित जिला होमगार्ड कमांडेंट के कार्यालय में आग लग गई जिससे उक्त घोटाले से संबंधित दस्तावेज नष्ट हो गए. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की जांच कर रही अपराध शाखा ने वर्तमान संभागीय कमांडेंट एचजी राम नारायण चौरसिया, असिस्टेंट कंपनी कमांडर सतीश, प्लाटून कमांडर मोंटू तथा सतवीर और शैलेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- BHU विवाद: फिरोज खान ने तोड़ी चुप्पी, कहा 'पूरा परिवार करता है भगवान कृष्ण की पूजा'

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाले होमगार्डों के मस्टररोल में हेरफेर कर उनका पूरा वेतन बैंक से निकाल लेते थे. आग लगने की घटना को साजिश माना जा रहा है. गुजरात से आई फॉरेंसिक टीम ने बुधवार को जांच की.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

uttar-pradesh-news noida news Noida Home Guard Scam
      
Advertisment