उत्तर प्रदेश के इस जिले में हथियारों की होम डिलीवरी, ऑनलाइन ऑर्डर पर तंमचा-कट्टा

Azamgarh Weapons Home Delivery: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में हथियारों की होम डिलीवरी करने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई.

author-image
Vineeta Kumari
New Update
Azamgarh Weapons Home Delivery

हथियारों की होम डिलीवरी

Azamgarh Weapons Home Delivery: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां शराब और खाने की जगह हथियारों की घर पर होम डिलीवरी की जा रही थी. इस खुलासे के बाद से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है कि आखिर इतने दिनों से लोग असलहों की ऑनलाइन डिलीवरी कैसे कर रहे थे और पुलिस को इसकी सूचना अब तक कैसे नहीं मिली.

Advertisment

आजमगढ़ में हथियारों की होम डिलीवरी

बुधवार को गुप्त सूचना के आधार पर आजमगढ़ जिले के सिधारी थाना क्षेत्र के भदुली क्षेत्र में यह गैर-कानूनी धंधा चलाया जा रहा था. सूचना मिलते ही जैसे ही पुलिस छापेमारी करने पहुंची, वह भी हैरान रह गई. बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए आजमगढ़ पुलिस ने अवैध हथियारों की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और वहां से बहुत बड़ी संख्या में कारतूस, खोखा और हथियार बरामद किए. इसके साथ ही पुलिस ने 5 हिस्ट्रीशूटरों को भी गिरफ्तार किया है.

ऑनलाइन ऑर्डर पर मिनटों में डिलीवरी

गिरफ्तार किए गए सभी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है. पूछताछ में बदमाश ने कबूला कि लोग मोबाइल के जरिए हथियारों का ऑर्डर देते थे. ऑर्डर मिलने के बाद दिए गए पते पर हथियारों की डिलीवरी कर दी जाती थी. पुलिस ने इस धंधे के मास्टरमाइंड को भी गिरफ्तार करने का दावा किया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पहले से ही कई राज्यों में अलग-अलग मामलों में केस दर्ज है. 

यह भी पढ़ें- राकेश टिकैट को पकड़ने के लिए पुलिस को लगानी पड़ी दौड़, वीडियो में देखें कैसे हिरासत में लिए गए BKU नेता

पुलिस ने किया बड़ा भंडाफोड़

पुलिस फिलहाल पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यहां से किस-किस जगह पर हथियारों की डिलीवरी की गई है. इतना ही नहीं अभी किसके ऑर्डर पर हथियार तैयार किए जा रहे थे. इतना ही नहीं, पुलिस को यह भी सूचना मिली है कि लाइसेंसधारी लोग भी यहां से हथियार मंगवाते थे. सभी एंगल से पुलिस जांच कर रही है और जल्द ही कई बड़े खुलासे किए जा सकते हैं.

5 लोगों को किया गया गिरफ्तार

इस खुलासे पर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां कई सालों से हथियारों की मैन्युफैक्चरिंग और डिलीवरी का काम किया जा रहा था. इस पूरे मामले में 6 लोगों को नामजद किया गया है और 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.   

UP News Uttar Pradesh Azamgarh Weapons Home Delivery
      
Advertisment