हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी की पत्नी को मिला धमकी भरा पत्र, कही ये बात

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को उर्दू में एक धमकी भरा खत मिला है. इसमें किरण तिवारी और उनके परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दी गई है.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
kamlesh

Kamlesh Tiwari wife Kiran( Photo Credit : ani)

कमलेश तिवारी की पत्नी किरण तिवारी को उर्दू में एक धमकी भरा खत मिला है. इसमें किरण तिवारी और उनके परिवार के लोगों की हत्या करने की धमकी दी गई है. किरण तिवारी को धमकी भरा यह खत 22 जून को मिला था, जिसकी जानकारी उन्होंने एक दिन पहले ही पुलिस को दी है. इसके बाद लखनऊ पुलिस ने किरण तिवारी की सुरक्षा बढ़ा दी है. पहले उनकी सुरक्षा में दो पुलिसकर्मी तैनात रहते थे. अब पुलिसकर्मियों की संख्या 7 कर दी गई है, जिसमें एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है. 

Advertisment

हालांकि किरण तिवारी का कहना है कि उन्हें डर नहीं लगता है और वह हिंदुओं की बात उठाना जारी रखेंगी, किरण तिवारी ने यह भी कहा कि नूपुर शर्मा ने कुछ भी गलत नहीं कहा था उन्होंने जो भी कहा है वह सही कहा है. अपने पति कमलेश तिवारी की हत्या की बात करते हुए किरण तिवारी ने कहा कि उनके पति की हत्या 2019 में हुई थी लेकिन उन्हें अभी तक इंसाफ नहीं मिला है 13 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. पांच लोगों को छोड़ दिया गया है. 8 लोगों  पर मुकदमा चल रहा है. सरकार ने फास्ट ट्रैक अदालत में मामला चलाने की बात कही थी लेकिन यह वादा पूरा नहीं हुआ है और इस पूरे हत्याकांड में मुख्य साजिशकर्ता भी अब तक फरार है. साथ ही किरण तिवारी ने यह भी आरोप लगाया सरकार ने उनके सहायता के लिए जो दावे और वादे किए थे. उन्हें भी अभी तक पूरा नहीं किया गया है.

Source : Anil Yadav

Threats to kill Kamlesh Tiwaris wife Kamlesh tiwari nupur sharma Kamlesh Tiwari wife Kiran
      
Advertisment