/newsnation/media/post_attachments/images/2022/09/14/harishankar-jain-85.jpg)
ज्ञानवापी मामले में हिंदू पक्ष ने हाईकोर्ट में दाखिल किया कैविएट ( Photo Credit : File Photo)
Gyanvapi Masjid Case : वाराणसी जिला न्यायालय में ज्ञानवापी मस्जिद (Gyanvapi Masjid ) परिसर में पूजा के अधिकार की मांग करने वाली पांच महिलाओं में से एक वादी रेखा पाठक ने इलाहाबाद हाई कोर्ट (Allahabad High court) में कैविएट दाखिल की है. महिला उपासक ने कैविएट के जरिए मांग की है कि अगर वाराणसी कोर्ट के 12 सितंबर 22 के आदेश को चुनौती देने वाली अंजुमन इस्लामिया कमेटी की याचिका हाईकोर्ट में दाखिल की जाती है तो उस पर उन्हें सुनवाई का मौका दिया जाए. इसके बाद ही कोई आदेश पारित किया जाए. इसके साथ ही ज्ञानवापी मस्जिद मुद्दे पर हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि हमें उम्मीद है कि मुस्लिम पक्ष जो कुछ भी फाइल करेगा, उसकी एक प्रति हमें दी जाएगी.
We hope we will be given a copy of whatever the Muslim side files: Vishnu Shankar Jain, Hindu side's lawyer on Gyanvapi mosque issue https://t.co/YbsS95b3Ra
— ANI (@ANI) September 14, 2022
गौरतलब है कि वाराणसी जिला अदालत ने 12 सितंबर के आदेश में मंदिर पक्ष के मुकदमे की पोषणीयता को चुनौती देने वाली अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी की सिविल प्रक्रिया संहिता के आदेश सात के नियम 11 की अर्जी को खारिज कर दिया था . इसके साथ ही कोर्ट ने कहा था कि अदालत के पास मुकदमे की सुनवाई का अधिकार है. इसके साथ ही अदालत ने हिंदू उपासकों की याचिका पर सुनवाई के पक्ष में फैसला सुनाया था. जिसके खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद कमेटी हाईकोर्ट में पुनरीक्षण याचिका दाखिल करने की बात कही थी.
Source : Manvendra Pratap Singh