अयोध्या केस (Ayodhya Case) में सोमवार को हिंदू पक्ष की तरफ से पुनर्विचार याचिका दाखिल की जाएगी. हिंदू महासभा यह याचिका दाखिल करेगी. हिंदू महासभा के वकील विष्णु शंकर जैन ने कहा है कि मुस्लिम पक्षकारों को 5 एकड़ जमीन देने के फैसले पर कोर्ट को पुनर्विचार करना चाहिए.
हिंदू महासभा के वकील का कहना है कि विशेष पीठ ने अपने फैसले में माना है कि विवादित जमीन के अंदरूनी हिस्से और बाहरी हिस्से पर हिंदुओं का दावा मजबूत है. ऐसे में मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के लिे 5 एकड़ जमीन भी नहीं दी जानी चाहिए.
आपको बता दें कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट की 5 जजों की बेंच ने अयोध्या केस पर अपना फैसला सुनाया था. आज इस फैसले को एक महीने हो चुके हैं. कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि विवादित ढांचे वाली जमीन को रामलला विराजमान को सौंप दिया. वहीं इसके बदले मस्जिद के लिए मुस्लिमों को अदालत ने पांच एकड़ जमीन देने का फैसला दिया था. इस फैसले को चुनौती देने के लिए मुस्लिम पक्षकारों की ओर से चार से पांच पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई हैं.
Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो