अलीगढ़: हिंदू महासभा ने गांधीजी के पुतले को गोली मारी, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

30 जनवरी को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली मारने की घटना सामने आई है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
अलीगढ़: हिंदू महासभा ने गांधीजी के पुतले को गोली मारी, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

अलीगढ़: हिंदू महासभा ने गांधीजी के पुतले को गोली मारी, 8 लोगों पर FIR

30 जनवरी को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली मारने की घटना सामने आई है. अलीगढ़ एएसपी नीरज जादौन के मुताबिक हिंदू महासभा के सदस्यों ने बुधवार को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को महिमामंडित किया. नीरज जादौन ने कहा, 'इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और 4 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 2 को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Advertisment

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के दृश्य को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाकर हत्या का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. महात्मा गांधी के पुतले को नकली बंदूक से गोली मारते दिखाया जा रहा है.

इसे  भी पढ़ें: राहुल के न्‍यूनतम आय गारंटी पर मायावती बोलीं- गरीबी हटाओ और अच्‍छे दिन की तरह यह भी जुमला

इसके अलावा उन्होंने गांधी के हत्यारे गोडसे को माला पहनाई और कार्यकर्ताओं में मिठाई भी बांटी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए.

Source : News Nation Bureau

Nathuram Godse Hindu Mahasabha Aligarh Mahatma Gandhi aligarh asp neeraj jadon
      
Advertisment