logo-image

अलीगढ़: हिंदू महासभा ने गांधीजी के पुतले को गोली मारी, 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

30 जनवरी को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली मारने की घटना सामने आई है.

Updated on: 31 Jan 2019, 08:32 AM

नई दिल्ली:

30 जनवरी को राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि पर हिंदू महासभा के कार्यकर्ता द्वारा महात्मा गांधी का पुतला बनाकर उन्हें गोली मारने की घटना सामने आई है. अलीगढ़ एएसपी नीरज जादौन के मुताबिक हिंदू महासभा के सदस्यों ने बुधवार को महात्मा गांधी की हत्या करने वाले नाथूराम गोडसे को महिमामंडित किया. नीरज जादौन ने कहा, 'इस मामले में 8 लोगों के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और 4 अज्ञात लोगों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं 2 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जबकि 2 को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

बता दे कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जहां हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने महात्मा गांधी को नाथूराम गोडसे द्वारा गोली मारे जाने के दृश्य को प्रतीकात्मक रूप से दर्शाकर हत्या का जश्न मनाते हुए नज़र आ रहे हैं. महात्मा गांधी के पुतले को नकली बंदूक से गोली मारते दिखाया जा रहा है.

इसे  भी पढ़ें: राहुल के न्‍यूनतम आय गारंटी पर मायावती बोलीं- गरीबी हटाओ और अच्‍छे दिन की तरह यह भी जुमला

इसके अलावा उन्होंने गांधी के हत्यारे गोडसे को माला पहनाई और कार्यकर्ताओं में मिठाई भी बांटी. साथ ही कार्यकर्ताओं ने ‘महात्मा नाथूराम गोडसे ज़िंदाबाद’ के नारे भी लगाए.