बिहार : प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से शेखपुरा की महिलाएं बन रहीं आत्मनिर्भर
डिओगो जोटा की मौत की वजह कार की स्पीड, प्रारंभिक जांच में हुआ खुलासा
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण: फॉर्म संग्रह 14 दिनों में लगभग आधे के करीब पहुंचा, अभी 17 दिन बाकी
ईपीएफ आयुक्त राजीव बिष्ट ने सरकार की नई ईएसआई स्कीम के बारे में बताया
मध्य प्रदेश : फिल्म पैडमैन की कहानी को चरितार्थ कर रहीं नीमच की महिलाएं
पंजाबी एक्ट्रेस तानिया के पिता डॉ. अनिल जीत सिंह कंबोज की कैसी है तबीयत? डॉक्टरों ने जारी किया मेडिकल बुलेटिन
विंबलडन 2025: टेलर फ्रिट्ज पहली बार सेमीफाइनल में पहुंचे
इंडोनेशिया 'कलात्मक जिमनास्टिक विश्व चैंपियनशिप' की मेजबानी के लिए तैयार
एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज के परिणाम पर फिलहाल कुछ नहीं कहा जा सकता : सौरव गांगुली

UP: मां मुस्लिम ढंग से पालना चाहती है बच्चा, पिता हिंदू रीति-रिवाज से, संतान के कारण मां-बाप के बीच बढ़ा विवाद

बदायूं में हिंदू-पिता व मुस्लिम-मां के बीच बच्चे के धर्म को लेकर विवाद हो गया है. मां के परिजनों ने पिता के साथ मारपीट की. पीड़ित पिता ने न्याय की मांग की है.

बदायूं में हिंदू-पिता व मुस्लिम-मां के बीच बच्चे के धर्म को लेकर विवाद हो गया है. मां के परिजनों ने पिता के साथ मारपीट की. पीड़ित पिता ने न्याय की मांग की है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
Police File

Police (File Image)

उत्तर प्रदेश में एक बच्चे को लेकर उसके माता-पिता और उनके परिजनों के बीच विवाद हो रहा है. मां के परिजन चाहते हैं कि बच्चे का लालन-पालन मुस्लिम रीति-रिवाज से हो. जबकि पिता चाहता है कि बच्चे का लालन-पालन हिंदू रीति-रिवाज से हो. दरअसल, पिता हिंदू है और मां मुस्लिम. बच्चे की मां के परिजनों ने बच्चे के पिता के साथ मारपीट की की और बच्चा भी अपने साथ ले गए. पीड़ित पिता ने इसके खिलाफ थाने में शिकायत की.  

Advertisment

अब सिलसिलेवार ढंग से जानें पूरा मामला

घटना उत्तर प्रदेश के बंदायू की है. पीड़ित पिता का नाम राजुकमार है, जो मीरा सराय मोहल्ले का रहने वाला है. वह हलवाई का काम करता है. पूरा मामला शुरू होता है 2023 के आसपास से. शेखूपुर के रहने वाले एक मुस्लिम परिवार के घर राजकुमार किसी प्रसंग में काम करने गया था. इस दौरान, उस परिवार की एक लड़की को राजकुमार से प्यार हो गया. दोनों के बीच मुलाकात बढ़ गई. धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे के करीब आने लगे.  

इसके बाद, दोनों ने मोहब्बत पर मुहर लगा दी और अगस्त 2023 में शादी के पवित्र बंधन में बंध गए. हालांकि, राजकुमार का परिवार इस शादी में शामिल नहीं हुआ. लड़की के परिजन ही शादी में शामिल हुए. शादी के बाद रिश्तों में दिक्कतें आना शुरू हो गईं. आरोप है कि लड़की का परिवार उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाने लगा. इस वजह से अक्टूबर 2023 में दोनों का तलाक हो गया. इसके बाद लड़की के परिवार ने कोर्ट मैरिज के दस्तावेज दिखाकर दबाव बनाना शुरू कर दिया. 

जनवरी 2024 में दोनों के बीच समझौता हुआ और दोनों फिर से साथ रहने लगे. कुछ माह पहले दोनों को एक बेटा हुआ. बेटे के नाम पर फिर से दोनों के बीच विवाद पैदा हो गया. लड़की चाहती थी कि बच्चे का नाम मुस्लिम हो तो राजकुमार चाहता था कि बच्चे का नाम हिंदू धर्म के अनुसार रखा जाए. 

इस वजह से दोबारा बढ़ा विवाद

राजकुमार का आरोप है कि विवाद के बीच ईद से पहले युवती पीहर चली गई. युवक भी ईद पर ससुराल पहुंचा. वहां उसने देखा कि उसकी पत्नी के परिजन बच्चे को हड्डी चुसा रहे हैं. राजकुमार ने इसका विरोध किया. विरोध के चलते लड़की के परिजनों ने राजकुमार की पिटाई की. बाद में राजकुमार अपने बच्चे के साथ अपनी बहन के घर आ गया. लड़की के परिवार वाले पुलिस के साथ वहां पहुंचे और बच्चा लेकर चले गए. राजकुमार का आरोप है कि पत्नी और उसके घर वाले बच्चे का खतना और कलमा पढ़ाकर मुस्लिम बनाना चाहते हैं. राजकुमार ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उसका बेटा उसे वापस दिलवाया जाए.  

 

UP
      
Advertisment