काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद में अब हाईकोर्ट 28 अप्रैल को करेगा सुनवाई

काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद ( Kashi Vishweshwar Nath Temple Gyanvapi Masjid dispute ) को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ( allahabad high court ) में आज भी सुनवाई पूरी न हो सकी.

author-image
Mohit Sharma
New Update
allahabad high court

allahabad high court( Photo Credit : FILE PIC)

काशी विश्वेश्वर नाथ मंदिर ज्ञानवापी मस्जिद विवाद ( Kashi Vishweshwar Nath Temple Gyanvapi Masjid dispute ) को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट ( allahabad high court ) में आज भी सुनवाई पूरी न हो सकी. भगवान विश्वनाथ मंदिर की ओर से बहस करते हुए अधिवक्ता विजय शंकर रस्तोगी ने आज कहा कि मंदिर को नुकसान पहुंचाने से संपत्ति का धार्मिक स्वरूप नहीं बदलता है. विवादित भगवान विश्वेश्वर मंदिर का अस्तित्व  सतयुग से अब तक चला रहा है. भगवान विश्वेश्वर विवादित ढांचे में विद्यमान है. कहा गया कि मंदिर को नुकसान पहुंचाने से उसका धार्मिक स्वरूप नहीं बदलता। बहस की गई कि मंदिर प्राचीन है और उसका निर्माण 15 वी सदी से पहले का है.

Advertisment

इस मामले की सुनवाई कर रहे न्यायमूर्ति प्रकाश पाड़िया के समक्ष अधिवक्ता ने कहा कि वक्फ एक्ट में संपत्ति का पंजीकरण हो जाने मात्र से गैर मुस्लिम लोगों को उस संपत्ति के अधिकार से वंचित नहीं किया जा सकता. ऐसी संपत्तियों में गैर मुस्लिम लोगों का संपत्ति से अधिकार खत्म नहीं हो जाता. कहा गया किस  कानून में और किस वर्ष में प्रॉपर्टी वक्फ एक्ट मे पंजीकृत हुई, यह प्रतिवादी याची  को भी पता नहीं है.  कहा गया कि 1954के कानून में वक्फ पंजीकृत हैं. फिर कहा गया कि 1960के कानून में पंजीकृत हैं।यह भी कह रहे कि 1944मे सरकारी सर्वे के बाद मस्जिद वक्फ बोर्ड में पंजीकृत हैं.

यह भी कहा गया कि कोई संपत्ति का हिस्सा वक्फ बोर्ड में पंजीकृत होने से मुस्लिम समाज को कोई अधिकार नहीं मिल जाता. वक्फ बोर्ड केवल मुस्लिम समुदाय के विवाद ही तय कर सकता है. गैर मुस्लिम के बीच विवाद पर वक्फ बोर्ड का कोई अधिकार नहीं है. बहस 28अप्रैल को होगी.

Source : News Nation Bureau

Kashi Vishweshwar Nath Temple Gyanvapi Masjid dispute Allahabad High Court order Allahabad High Court News
      
Advertisment