Advertisment

हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने CBI से पूछा- कितने समय में पूरी होगी जांच?

हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने 2 नवंबर को आदेश सुरक्षित रखा था. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई से सवाल पूछा.

author-image
Sushil Kumar
New Update
2 साल की बच्ची से कराना चाहता था ओरल सेक्स, कोर्ट ने आरोपी को दी जमानत

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

हाथरस मामले में हाईकोर्ट ने 2 नवंबर को आदेश सुरक्षित रखा था. इस मामले को लेकर हाईकोर्ट ने सीबीआई से सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि कितने समय में मामले की जांच पूरी होगी. सीबीआई अगली सुनवाई 25 नवंबर को स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करे. हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से भी सवाल पूछा. उन्होंने पूछा कि क्या विवेचना के दौरान प्रवीण कुमार को हाथरस का डीएम बनाए रखना निष्पक्ष और उचित होगा? निष्पक्षता और पारदर्शिता के लिए डीएम को कहीं शिफ्ट करना उचित नहीं होगा क्या? सरकारी अधिवक्ता ने कहा कि अगली सुनवाई पर सरकार का रुख स्पष्ट करेंगे. 

वहीं इससे पहले पीड़िता के भाई ने दावा किया था कि सीबीआई ने पूछताछ के दौरान उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा था कि तुमने अपनी बहन को मारा है? एक निजी न्यूज चैनल की खबर के मुताबिक, पीड़िता ने भाई ने मानवाधिकार आयोग की टीम के सामने यह दावा किया. इस दौरान उसने कहा था कि अगर मैं अपनी बहन की हत्या करता तो फिर थाने नहीं लेकर जाता.

मालूम हो कि हाथरस कांड की जांच सीबीआई कर रही है. मामले में अभी भी सीबीआई जांच चल रही है, लेकिन इस बीच बुधवार को मानवाधिकार आयोग की टीम भी पीड़िता के घर पहुंची. निजी चैनल ने पीड़िता के भाई और मानवाधिकार आयोग की टीम के सदस्यों की बातचीत का वीडियो होने की भी बात कही है. चैनल की खबर के मुताबिक, वीडियो में पीड़िता का भाई कह रहा है, 'उससे पूछताछ में सीबीआई ने कहा था कि सब कह रहे हैं तुमने अपनी बहन को मारा है.' उसने आगे कहा, 'अगर मुझे अपनी बहन को मारना ही होता तो मारने के बाद थाने लेकर नहीं जाता.'

उल्लेखनीय है कि हाथरस में 19 वर्षीय दलित महिला के साथ कथित तौर पर 4 युवकों ने 14 सितंबर को दुष्कर्म किया था. उसकी 29 सितंबर को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पीड़िता का 30 सितंबर को उसके घर के पास रात के दौरान अंतिम संस्कार किया गया था. पीड़िता के परिवार ने आरोप लगाया कि उन्हें स्थानीय पुलिस ने पीड़िता का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर किया. हालांकि, स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने कहा कि दाह संस्कार 'परिवार की इच्छा के अनुसार' किया गया था. 

Source : News Nation Bureau

highcourt Yogi Adityanath cbi-inquiry-on-hathras-case hathras
Advertisment
Advertisment
Advertisment