Advertisment

प्रयागराज : इविवि छात्र मर्डर केस में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कुलसचिव को भेजा नोटिस

कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, मंडलायुक्त प्रयागराज, डीएम और एसएसपी प्रयागराज से 22 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का कहा है

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
प्रयागराज : इविवि छात्र मर्डर केस में हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान, कुलसचिव को भेजा नोटिस

इलाहाबाद हाईकोर्ट (फाइल फोटो)

Advertisment

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के पीसीबी हॉस्टल में छात्र रोहित शुक्ल की गोली मारकर हत्या के मामले में हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया है. इस मामले में कोर्ट ने कुलसचिव को नोटिस जारी कर रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा कोर्ट ने प्रमुख सचिव गृह, मंडलायुक्त प्रयागराज, डीएम और एसएसपी प्रयागराज से 22 अप्रैल तक कार्रवाई रिपोर्ट पेश करने का कहा है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : बुलंदशहर पुलिस को बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में हथियार और शराब जब्त

हाईकोर्ट ने अन्य मामले में आये एसएसपी को जमकर फटकार लगाई. कोर्ट ने इस एसएसपी से पूछा कि हॉस्टलों में आपराधिक घटनायें कैसे हो रही हैं ? शहर की कानून व्यवस्था की इतनी खराब स्थिति कैसे है ?, पुलिस प्रशासन क्या कर रहा है और अपराधियों को पकड़ने के क्या कदम उठाये गये हैं ?

यह भी पढ़ें- सपा नेता आजम खान की बढ़ी मुश्किलें, जया प्रदा पर आपत्तिजनक बयान को लेकर FIR दर्ज

बता दें कि सोमवार को यूनिवर्सिटी के पीसीबी हॉस्टल में एक छात्र की गोली मारकर हत्या कर गई. छात्र की पहचान रोहित शुक्ला के रूप में हुई. रोहित प्रयागराज के बारा थाना इलाके का रहने वाला था. विश्वविद्यालय के छात्र गुटों में वर्चस्व को लेकर इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई गई थी.

Source : News Nation Bureau

allahabad high court Prayagraj Prayagraj Police Allahabad University student murder case Allahabad
Advertisment
Advertisment
Advertisment