UP: प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर, एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हाइवे पर स्कॉर्पियो और कंटेनर में जबरदस्त टक्कर हुई है. इस घटना में मरीजों वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में हाइवे पर स्कॉर्पियो और कंटेनर में जबरदस्त टक्कर हुई है. इस घटना में मरीजों वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है.

author-image
Dalchand Kumar
एडिट
New Update
Pratapgarh Accident

प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और कंटेनर में जबरदस्त टक्कर, 9 लोगों की मौत( Photo Credit : News State)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रतापगढ़ में हाइवे पर स्कॉर्पियो और ट्रक में जबरदस्त टक्कर हुई है. इस घटना में मरीजों वालों की संख्या 9 तक पहुंच गई है. हादसा इतना भयंकर था कि स्कॉर्पियो के अंदर ही लोगों के शव फंस गए. पहले 5 शवों को बाहर निकाला गया. बाद में स्कॉर्पियो को काटकर 4 अन्य लोगों के शवों को भी निकाला गया. इस घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे  रायबरेली इलाज के लिए भेजा गया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: क्वारंटाइन सेंटर से घर जाने की जिद पर अड़े प्रवासियों ने किया पथराव, 3 अधिकारियों सहित 5 लोग जख्मी

जानकारी के अनुसार, प्रतापगढ़ जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के वाजिदपुर में तड़के 5 बजे यह भीषण हादसा हुआ. स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच आमने-सामने की भयंकर टक्कर हुई. दोनों वाहनों के टकराने की जबरदस्त आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े. हादसे में स्कॉर्पियो पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. कार का आधा हिस्सा ट्रक के अंदर घुस गया था. जिससे स्कॉर्पियो में सवार 9 लोगों की मौत हो गई.5 शवों को पहले निकाला जा चुका था. लेकिन अन्य लोगों के शव कार में ही फंसे हुए थे. गैस कटर की मदद से स्कॉर्पियो की बॉडी काटा गया और फिर 4 शवों को बाहर निकाला गया.

यह भी पढ़ें: चाइनीज मोबाइल कंपनी VIVO का सच आया सामने! देश के ग्राहकों के साथ कर रही है यह धोखा

बताया जा रहा है कि घटना में मरने वाले सभी लोग एक ही परिवार के थे और वह हरियाणा से बिहार जा रहे थे. हादसे के वक्त स्कॉर्पियो में 10 लोग सवार थे. मृतकों में 5 पुरुष, 3 महिलाएं और एक बच्चा शामिल है. जबकि एक अन्य व्यक्ति को गंभीर हालत में रायबरेली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. पुलिस के अनुसार, मृतक बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले थे. पुलिस मृतकों के परिजनों के सम्पर्क में बनी हुई है. परिजन बिहार के भोजपुर से प्रतापगढ़ को रवाना हो गए हैं.

यह भी पढ़ें: Unlock-1 में मंदिर जाने से पहले रखना होगा इन बातों का खास ख्याल, जानें सभी नियम

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.

Uttar Pradesh Pratapgarh Pratapgarh Accident
      
Advertisment