Advertisment

आगरा के क्वारंटाइन सेंटर पर स्वास्थ्य कर्मियों की भूख हड़ताल, रखी ये मांग

इन स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने इनकी कोरोना जांच नहीं की है और क्वारंटाइन का समय पूरा होने के बावजूद इन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा है.

author-image
Sushil Kumar
New Update
ala

प्रतीकात्मक फोटो( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Coronavirus (Covid-19) : उत्तर प्रदेश के आगरा के कमला नगर स्थित महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे पारस अस्पताल के कर्मचारियों (Medical Staff) ने मंगलवार सुबह भूख हड़ताल शुरू कर दी. ये कर्मचारी 6 अप्रैल से ही क्वारंटाइन हैं. इन स्वास्थ्य कर्मचारियों का आरोप है कि स्वास्थ्य विभाग ने इनकी कोरोना जांच नहीं की है और क्वारंटाइन (Quarentine) का समय पूरा होने के बावजूद इन्हें घर नहीं जाने दिया जा रहा है. पारस अस्पताल के कर्मचारी अनुज ने कहा कि हम 48 लोग 6 अप्रैल से क्वारंटाइन हैं. 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक तक हम पारस अस्पताल में क्वारंटाइन थे, फिर 14 अप्रैल से हम अग्रेसन सेवा सदन में हैं और अभी तक स्वास्थ्य विभाग की तरफ से हमारे पास कोई नहीं आया और ना ही हमारी जांच की गई है. 

यह भी पढ़ें- बिहार में अब यह गंभीर बीमारी पसार रहा पैर, ली जुड़वां बहनों की जान

स्वास्थ्य विभाग ने न हमें मास्क दिया है और ना ही सेनिटाइजर

उन्होंने बताया कि उनके साथ 3 डायबिटीज के मरीज भी हैं, जिनकी दवाइयां खत्म हो चुकी हैं. उन्होंने फोन कर अपनी जरूरतें बताईं, लेकिन ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अनुज ने कहा, "जब तक हम पारस अस्पताल में थे, उस वक्त तक हमारी थर्मल स्क्रीनिंग हुई थी, लेकिन जब हमें यहां भेजा गया, उसके बाद से एक बार भी थर्मल स्क्रीनिंग (Coronavirus (Covid-19), Lockdown Part 2 Day 1, Lockdown 2.0 Day one, Corona Virus In India, Corona In India, Covid-19) नहीं हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने न हमें मास्क दिया है और ना ही सेनिटाइजर. हमारा धर्य अब टूट चुका है."अनुज ने आगे कहा, "पिछले 22 दिनों से हमसे कहा जा रहा है कि आपका टेस्ट होगा, लेकिन अभी तक नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- कोरोना ड्यूटी में लगे हर स्टाफ को मिले PPE किट, अखिलेश यादव ने योगी सरकार से की मांग 

न तो घर भेजा गया और न ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई सुविधा दी गई 

हमारे साथ जो कोरोना से संक्रमित मरीज थे, वे ठीक होकर घर जा चुके हैं, लेकिन हमें न तो घर भेजा गया और न ही स्वास्थ्य विभाग की तरफ से कोई सुविधा दी गई है. हम चाहते हैं कि हमें घर भेज दिया जाए." आगरा एसीएम-1 ने आईएएनएस को बताया कि इनसे होम क्वारंटाइन का फॉर्म भरवाकर इन्हें घर भेजा जाएगा. साथ ही इनको 15 दिन का राशन भी दिया जाएगा. इससे पहले वाटर वर्क्‍स स्थित अग्र भवन में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में भी लोग धरने पर बैठ गए थे. उनका भी यही आरोप था कि कई दिनों तक उनकी जांच नहीं की गई थी.

Medical Staff Agara health department hunger strike
Advertisment
Advertisment
Advertisment