UP में भीषण सड़क हादसा, टाटा मैजिक और ट्रक में जोरदार भिड़ंत, 7 ने तोड़ा दम

Hathras Accident: हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hathras Road Accident

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और 8 गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. मरने वालों में बच्चे और महिलाएं शामिल हैं. यहां एक सवारियों से भरी टाटा मैजिक कार का चालक अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक से जा टकराया. टक्कर इतनी जोरदार लगी ट्रक भी काबू खो बैठा और पलट गया. पूरा मामला हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास का है.

Advertisment

मिली जानकारी के अनुसार मैजिक सवार सभी लोग एक 60 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे. गाड़ी के अंदर करीब 20 लोग बैठे थे. इस बीच सलेमपुर बरेली-मथुरा मार्ग पर यह दुर्घटना हो गयी. ट्रक से टकराते ही मैजिक के परखच्चे उड़ गए. गाड़ी कई पलटियां खाते हुए गड्ढे में जा गिरी. हादसे के बाद इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय एक महिला की रास्ते में मौत हो गई. इधर, सूचना मिलने के बाद घायलों से मिलने के लिए डीएम राहुल पांडेय, SP निपुन अग्रवाल समेत प्रशासन के तमाम अधिकारी पहुंचे.

बाइक दुर्घटना में 2 की मौत

इधर, फिरोजाबाद में भी सोमवार देर रात एक बाइक को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी थी. जिसकी वजह से दो मौसेरे भाइयों ने जान गंवा दी. मृतकों की पहचान बलदेव थाना क्षेत्र के गांव खोदुआ निवासी 45 वर्षीय विशंभर और 37 वर्षीय जयपाल के तौर पर हुई. बताया जा रहा है कि दोनों एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस लौट रहे थे. इसी दौरान नेशनल हाईवे पर गांव जरौली कट के पास किसी वाहन ने टक्कर मार दी. दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. 

UP News hathras accident News hathras accident
      
Advertisment