Hathras Murder Case: हाथरस में दो मासूम बच्चियों की गला रेतकर हत्या, रौंगटे खड़े कर देगी ये वारदात

Hathras Murder Case: हाथरस से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. यहां घर में सो रहे परिवार का गला रेत दिया गया. इस घटना में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई.

Hathras Murder Case: हाथरस से एक ऐसी घटना सामने आई है, जिसे देखकर किसी की भी रूह कांप जाएगी. यहां घर में सो रहे परिवार का गला रेत दिया गया. इस घटना में दो मासूम बच्चियों की मौत हो गई.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
hathras crime

hathras crime Photograph: (social)

Hathras Murder Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक रौंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक शिक्षक की दो मासूम बेटियों की बेरहमी से जान ले ली गई. इस भयानक हत्याकांड के पीछे कोई और नहीं, बल्कि उनका भतीजा ही बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार मामले में दो आरोपी शामिल हैं. पूरा मामला शहर के आशीर्वाद धाम कॉलोनी का है.

Advertisment

ये है पूरा मामला

बता दें कि मूलरूप से प्रोफेसर फतेहपुर जिले के रहने वाले हैं. वह फिलहाल कोतवाली चन्दपा क्षेत्र के गांव मितई स्थित जवाहर इंटर कॉलेज में प्रोफेसर के पद पर तैनात हैं. आरोप है कि बुधवार आधी रात को सोते समय रिश्ते के भतीजे ने अपने चाचा-चाची को घायल कर और उनकी दो मासूम बेटियों की हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

आधी रात को किया हमला

बताया जा रहा है कि रात को प्रोफेसर छोटेलाल अपनी पत्नी वीरांगना और दो बेटी श्रृष्टि (13) और विधि (7) के साथ घर पर सो रहे थे. इसी बीच उनका रिश्ते का भतीजा विकास किसी अन्य साथी के साथ घर पर पहुंच गया और आधी रात को सोते समय पूरे परिवार का धारदार हथियार से गला रेत दिया. इसमें मौके पर दो मासूम बच्ची श्रृष्टि और विधि की मौत हो गई. वहीं घायल हालत में छोटे लाल और उनकी पत्नी वीरांगना को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

एसपी का आया बयान

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गौतम का भतीजा विकास 22 जनवरी की रात को एक साथी के साथ परिवार के घर पहुंचा. रात करीब 9 बजे, सभी ने साथ में खाना खाया और फिर सोने चले गए. इसके बाद रात करीब 1:30 से 2 बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें दोनों बेटियों की जान चली गई. उन्होंने छोटेलाल गौतम और उनकी पत्नी को भी घायल कर दिया. मामले में पुलिस मुकदमा दर्ज चुकी है, लेकिन आरोपी अभी फरार चल रहे हैं, जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

UP News up Crime news up crime news in hindi up news in hindi hathras news hathras News in Hindi state news hathras Hathras Murder Case state News in Hindi hathras-news-today
      
Advertisment