ऑस्ट्रेलिया-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज: 12 ओवरों में पांच विकेट! हेजलवुड इस तरह बने ऑस्ट्रेलियाई 'जीत के हीरो'
पश्चिम बंगाल लॉ कॉलेज दुष्कर्म मामला: कल्याण बनर्जी के बयान पर भड़के दिलीप घोष, पूछा- इंसानियत खत्म हो गई क्या?
Tajinder Singh: धौलपुर राजस्थान के खिलाड़ी तजिंदर सिंह ने अमेरिकी लीग में किया कमाल, केवल 35 गेंदों पर ठोके 95 रन
Jeff Bezos Wedding: शादी के बंधन में बंधे 61 साल के जेफ बेजोस, 55 साल की इस महिला पर आया दिल
शेफाली जरीवाला के घर पहुंची फॉरेंसिक टीम, रात में कुक और मेड से हुई पूछताछ
अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने घटाई जिला न्यायाधीशों की ताकत, ट्रंप बोले- ये बड़ी जीत
Breaking News: यूपी के कानपुर में महंत के साथ अभद्रता के बाद बवाल, दारोगा सस्पेंड
शेफाली जरीवाला के निधन से आहत सेलेब्स, मीका सिंह बोले- यकीन करना मुश्किल
8 छक्के और 7 चौके जड़, निकोलस पूरन ने लगाया आतिशी शतक, महज इतनी गेंदों में किया ये धमाल

हाथरस में हुए हैवानियत पर बोलीं प्रियंका- सीएम योगी...पीएम मोदी के फोन का कर रहे थे इंतजार

प्रियंका गांधी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हादसा 14 तारीख को हुआ और आज 30 तारीख है. आज पहली बार मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे पर बयान दिया है.

प्रियंका गांधी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हादसा 14 तारीख को हुआ और आज 30 तारीख है. आज पहली बार मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे पर बयान दिया है.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
priyanaka gandhi

प्रियंका गांधी ( Photo Credit : न्यूज नेशन ब्यूरो )

हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) की घटना कते बाद पूरे देश में रोष का माहौल है. यूपी पुलिस ने जिस तरह गैंगरेप पीड़िता का बिना परिवार की मर्जी से अंतिम संस्कार किया वो भी विवादों में आ गया है. देश भर में फैले गुस्से के बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने योगी सरकार पर वार किया.

Advertisment

प्रियंका गांधी ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि हादसा 14 तारीख को हुआ और आज 30 तारीख है. आज पहली बार मुख्यमंत्री जी ने इस हादसे पर बयान दिया है. इतनी बड़ी हैवानियत लड़की के साथ हुई, इतना बड़ा हादसा हुआ और पहली बार अब इनका बयान आया और ये क्या कहते हैं प्रधानमंत्री जी का फोन आया और मैंने एसआईटी को बनाया है.

इसे भी पढ़ें:बाबरी विध्वंस फैसले पर अधीर रंजन चौधरी का बयान, जूडीशरी को बताया मोदीशरी

प्रियंका गांधी ने सवाल पूछते हुए कहा, 'क्या आपको प्रधानमंत्री जी के फोन का इंतजार था. क्या 15 दिनों में आप कुछ नहीं कर पाए. इस लड़की का इलाज नहीं कर पाए आपने. पीड़िता को किसी अच्छे अस्पताल में नहीं ले गए. परसों रात को इन्हें दिल्ली लाया गया है. उसके परिवार के साथ कैसा व्यवहार किया. अपनी बेटी की लाश आखिरी बार अपने घर नहीं ले जा पाए.

उन्होंने आगे कहा कि उसकी चिंता उनके पिता जला नहीं पाए. उन्हें एक कमरे में बंद किया. इस तरह का व्यवहार अमानवीयता का सबसे बड़ा उदाहरण है. आपकी सरकार कितनी अमानवीय है. क्या-क्या हो रहा है उत्तर प्रदेश में और आप जिम्मेदारी नहीं ले रहे हैं. आप ये बयान दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री के फोन करने के बाद आपने एसआईटी का गठन किया है.

और पढ़ें:अयोध्या विवादित ढांचा विध्वंस मामले में विशेष CBI कोर्ट ने 2300 पन्नों का जारी किया आदेश, जानें क्या

प्रियंका ने सवाल करते हुए कहा कि ये पहले क्यों नहीं किया गया. 14 तारीख को क्यों नहीं किया गया. क्या आपके प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा की कोई चिंता नहीं है. आप जिम्मेदारी नहीं लेंगे. आप किस तरह के मुख्यमंत्री हैं, मैं पूछना चाहती हूं.

Source : News Nation Bureau

UP CM Yogi Adityanath Uttar Pradesh priyanka-gandhi-vadra hathras-gangrape-case
      
Advertisment