इंतकाम: शादीशुदा माशूका से मिलने पहुंचे आशिक को मिली दर्दनाक मौत, काटकर अलग कर दिया Private Part

Hardoi Brutual Murder: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हत्याकांड सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां एक युवक की डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की, जिसकी हालत देख उनके होश उड़ गए. शरीर पर चाकुओं के वार और प्राइवेट पार्ट गायब था.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Hardoi crime News

UP Crime News: उत्तर प्रदेश के हरदोई से एक हत्याकांड सामने आया है, जिसे देखकर पुलिस के भी पैरों तले जमीन खिसक गई. यहां एक युवक की डेड बॉडी पुलिस ने बरामद की, जिसकी हालत देख उनके होश उड़ गए. शरीर पर चाकुओं के वार और प्राइवेट पार्ट गायब था.

Advertisment

घटना की तफ्तीश की गई और जब खुलासा हुआ तो उसने सभी को हिलाकर रख दिया. पूरा मामला अवैध संबंध का बताया जा रहा है, जिसमें एक शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी का पहले गला घोंटा फिर जब इससे भी मन नहीं भरा तो बड़ी ही बेरहमी से उसे चाकू से गोदा गया और फिर उसके प्राइवेट पार्ट को काटकर अलग कर दिया. 

जानकारी के मुताबिक रौंगटे खड़े कर देने वाली यह वारदात पचदेवरा की है, जहां 26 नवंबर की रात को इसे अंजाम दिया गया. वारदात के बाद शव को पास के ही एक खाली मकान के बरामदे में डाल दिया. हालांकि, अब पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए एक दंपत्ति को गिरफ्तार किया है.

लंबे समय से अनैतिक संबंध

हरदोई पुलिस के अनुसार पचदेवरा थाना क्षेत्र के अनंगपुर में रहने वाले अजय सिंह (35) का शव गांव में ही एक मकान के बरामदे में बरामद हुआ था. शव को बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. पुलिस ने मामले की जांच करते हुए शक के आधार पर एक दंपत्ति को हिरासत में लिया और कड़ाई से पूछताछ की. 

इस दौरान आरोपी दंपत्ति ने वारदात कबूल करते हुए जो कहानी बताई, उसे सुन खुद पुलिस हक्की-बक्की रह गई. पुलिस के मुताबिक हत्यारोपी महिला सीमा और अजय के बीच लंबे समय से अनैतिक संबंध थे. हालांकि, बीते कुछ समय सीमा अजय से दूरियां बनाने लगी थी.

और काट दिया अंडकोष...

इतना ही नहीं कई बार अजय को सीमा ने कई बार संबंध बनाने से इंकार भी किया था. बावजूद इसके अजय मौका देखकर उसके घर में घुस जाता और जबरदस्ती उसके साथ अवैध संबंध बनाता था. वारदात वाली रात भी अजय मौका देखकर उसके घर में घुसा था. इस दौरान सीमा ने भी मौका देखकर अपने साड़ी के पल्लू से उसका गला घोंट दिया. वहीं, अजय की मौत होने के बाद सीमा ने सब्जी काटने वाले चाकू से उसके पूरे शरीर में कई वार किए. इतने के बाद भी उसका गुस्सा ठंडा नहीं हुआ तो उसने उसी चाकू से अजय का एक अंडकोष काट लिया और फिर बैठकर अपने पति का इंतजार करने लगी.

इसलिए पुलिस को हुआ शक

इसके बाद देर रात जब उसका पति घर पहुंचा तो फिर दोनों मिलकर शव को उठाया और पास के ही खाली मकान के बरामदे में डालने के बाद घर आकर सो गए. सुबह होने पर लोगों ने शव देखकर पुलिस को सूचना दी. इस दौरान पूरे गांव के लोग वहां मौजूद थे. जबकि हत्यारोपी दंपत्ति वहां नजर नहीं आए. ऐसे में पुलिस को शक हो गया और फिर पुलिस ने इन्हें अरेस्ट किया है. हरदोई के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के मुताबिक इस संबंध में मृतक अजय के पिता रामनरेश ने तहरीर दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

Hardoi Hardoi News UP News illicit relationship illicit affairs up Crime news Uttar Pradesh illicit relation hardoi crime news
      
Advertisment