Advertisment

बिजली विभाग ने पूरे हापुड़ के 6 महीने का बिल सिर्फ शमीम को भेज दिया

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने हापुड़ जिले के एक बुजुर्ग को एक जोरदार झटका दिया है. करीब 70 साल के शमीम को 1,28,45,95,444 रुपये का बिजली बिल मिला है और उनका बिजली लोड केवल दो किलोवाट है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
बिजली विभाग ने पूरे हापुड़ के 6 महीने का बिल सिर्फ शमीम को भेज दिया

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग ने हापुड़ जिले के एक बुजुर्ग को एक जोरदार झटका दिया है. करीब 70 साल के शमीम को 1,28,45,95,444 रुपये का बिजली बिल मिला है और उनका बिजली लोड केवल दो किलोवाट है. हापुड़ के चामरी गांव में शमीम अपनी पत्नी के साथ रहते हैं.

यह भी पढ़ें- सीएम योगी पहुंचे सोनभद्र, पीड़ित परिवार के परिजनों से की मुलाकात

शमीम ने बताया कि वह इस गलती को सुधरवाने के लिए बिजली विभाग भी गए थे, लेकिन वहां अधिकारियों ने कहा कि बिल का भुगतान करो अन्यथा बिजली वापस नहीं जोड़ी जाएगी. उन्होंने कहा, "किसी ने हमारी फरियाद नहीं सुनी, हम कैसे इस रकम का भुगतान करेंगे? हम इसकी शिकायत करने गए थे, लेकिन हमसे कहा गया कि जब तक बिल का भुगतान नहीं होगा, बिजली वापस नहीं जोड़ी जाएगी."

यह भी पढ़ें- संभल में पुलिस मुठभेड़ में 2.5 लाख का इनामी बदमाश ढेर, सिपाही की हत्या करके भागा था

शमीम ने संवाददाताओं को बताया कि उनका बिजली का मासिक बिल 700 से 800 रुपये के आसपास आता है. बुजुर्ग ने कहा, "लेकिन इस बार बिजली विभाग ने हमें पूरे शहर का बिल थमा दिया है."

यह भी पढ़ें- लखनऊ: पुलिस मुठभेड़ में टिंकू नेपाली गैंग के 3 बदमाश घायल, दो सिपाहियों का लगी गोली

वहीं, लखनऊ में बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, ऐसे में वह कुछ नहीं कह सकते. जब उन्हें इस बारे में बताया गया तो उन्होंने कहा कि यह तकनीकी खामी हो सकती है, जिसे सुधार लिया जाएगा. लेकिन तब तक, शमीम और उनके परिवार को अंधेरे में ही रहना पड़ेगा.

शहर 6 महीने तक जलाए बिजली

न्यूज स्टेट ने अपने सूत्रों से यह जानने का प्रयास किया कि पूरे हापुड़ का बिल कितना आता होगा. इस पर आधिकारिक जानकारी तो नहीं है. फिर भी हमारे सूत्र का कहना है कि पूरे हापुड़ का एक महीने का बिजली लगभग 15-20 करोड़ रुपये आता होगा. इस हिसाब दे देखा जाए तो हापुड़ का करीब 6 महीने का बिजली बिल शमीम के ही खाते में जोड़ दिया गया है.

Source : News Nation Bureau

uttar-pradesh-news hapur News State electricity bill
Advertisment
Advertisment
Advertisment