बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती (Mayawati) का मंगलवार को 63वां जन्मदिन है. हर जन्मदिन (Mayawati Bith Day) की तरह इस बार भी मायावती (Mayawati) लखनऊ में अपनी ब्लू बुक का विमोचन करेंगी. सपा (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) भी मायावती को बधाई देने उनके आवास पहुंचेंगे. बता दें मायावती का जन्मदिन हर साल 'जन कल्याणकारी दिवस' के तौर पर मनाया जाता है. इस बार भी बसपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी गरीबों को कपड़े, भोजन और अन्य जरूरी सामान बांटकर जन्मदिवस मनाएंगे. वह 11 बजे प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस करेंगी. इस मौके पर ब्लू बुक के नए हिंदी संस्करण का विमोचन होगा. ब्लू बुक के अंग्रेजी संस्करण 'A Travelogue of My Struggle-Ridden Life and BSP Movement Vol. 14' का भी विमोचन कर मीडिया से वह रूबरू होंगीं.
Source : News Nation Bureau