Advertisment

सहारनपुरः पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल की 147 संपत्तियों की होगी कुर्की, योगी सरकार का शिकंजा  

इन संपत्तियों की कुल कीमत 203 करोड़ रुपए बताई जा रही है, जिला प्रशासन आज किसी भी वक्त कुर्क कर सकता है

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
haji ekball

Haji Iqbals( Photo Credit : social media)

Advertisment

सहारनपुर के मिर्जापुर थाने में फोर्स जमा होनी शुरू हो गई है. प्रशासन की तरफ से बोर्ड तैयार किये जा रहे. बीएसपी पार्टी के पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल और उनके भाई और बेटों की 147 संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा. जमीने कब्जाने धोखाधड़ी, अवैध खनन और दुष्कर्म जैसे संगीन मामलों में फरार चल रहे हैं पूर्व एमएलसी हाजी इकबाल पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का शिकंजा कसता जा रहा है. सहारनपुर जिला प्रशासन ने हाजी इकबाल और उनके भाई पूर्व एमएलसी महमूद अली और उनके बेटों के साथ-साथ उनके सहयोगीयो की 147 चल अचल संपत्तियों को चिन्हित किया है. इन संपत्तियों की कुल कीमत 203 करोड़ रुपए बताई जा रही है.

इन संपत्तियों को सहारनपुर जिला प्रशासन आज किसी भी वक्त कुर्क कर सकता है. इसके अलावा सहारनपुर के महिला थाने में दर्ज दुष्कर्म के मामले में भी हाजी इकबाल के घर के बाहर आज मिर्जापुर पुलिस ने नोटिस चस्पा कर दिया है और साथ ही ढोल नगाड़े बजाकर स्थानीय लोगों को पुलिस अधिकारियों ने सूचना दी है कि यदि फरार हाजी इकबाल जिस पर अब 50,000 का इनाम भी घोषित है. यदि वह जल्द ही न्यायालय के सामने पेश नहीं होता है तो उसके खिलाफ और कड़ी कार्यवाही  की जाएगी. इसके साथ ही उनकी अन्य संपत्तियों को भी जब्त किया जाएगा. उनकी अन्य संपत्तियों को भी   जब्त किया जाएगा और जो भी इकबाल का सहयोग करेगा, उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी. आपको बता दें हाजी इकबाल के बेटे-भाई को सहारनपुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है और हाजी इकबाल और उनका एक बेटा अभी भी फरार चल रहे हैं. जिसको प्रशासन की ओर से  भगोड़ा घोषित कर दिया गया है.

Source : Jaivardhan Singh Rajput

Former MLC Haji Iqbal Iqbals attachment saharanpur News Haji Iqbals property
Advertisment
Advertisment
Advertisment