logo-image

ज्ञानवापी मस्जिद के तहखाने में मिलीं कुछ ऐसी चीज! सर्वे टीम भी रह गई हैरान

gyanvapi mosque: वाराणसी में आज ज्ञानवापी के चार तैहखानों में कमीशन का कार्य पूरा हुआ माना जा रहा है की आज 50 प्रतिशत तक कमीशन पूरा हो चुका है.

Updated on: 14 May 2022, 04:04 PM

नई दिल्ली:

gyanvapi mosque: वाराणसी में आज ज्ञानवापी के चार तैहखानों में कमीशन का कार्य पूरा हुआ माना जा रहा है की आज 50 प्रतिशत तक कमीशन पूरा हो चुका है. जिन चार तहखाने में कमीशन का कार्य हुआ उसमें जो कोर्ट कमिश्नर और उनकी टीम ने इस टीम में डॉ रामप्रसाद सिंह भी मौजूद थे. जिन्होंने इस पूरे ज्ञानवापी परिसर का 30 साल पहले फोटोग्राफी की थी और आज फिर वो सर्वे टीम का हिस्सा थे. उन्होंने साफ - साफ बताया की सब कुछ बिल्कुल उसी तरह से है, जिस तरह से तीस साल पहले था. बल्कि और भी बहुत कुछ मिला है जो मंदिर होने का सच बताता है. उन्होंने बताया की मंदिरों के अवशेष कलश सब कुछ दिखा इन चार तहखाने में और जब कोर्ट कमीशन की कारवाही पूरी होगी तो दुनिया के सामने ज्ञानवापी का असली सच सामने आ जायेगा. उन्होंने ये भी बताया की एक और दिन में सर्वे का काम पूरा हो जाएगा इनसे पूरी बातचीत की न्यूज नेशन / न्यूज स्टेट संवादाता सुशांत मुखर्जी ने।

बाइट :- डॉ रामप्रसाद सिंह (वरिष्ट पत्रकार और सर्वे टीम के सदस्य)

क्या - क्या दिखा तहखाने में :-------

  • हिंदू देवी देवताओं के खंडित मूर्ति
  • कमल का फूल
  • भगवान विष्णु के चक्र
  • मगरमच्छ का मूर्ति
  • ढेर सारे कलश
  • आटा पीसने वाला जांता
  • हिंदू धर्म और मंदिर से जुड़ी कलाकृतियां मिली