New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2016/10/04/18-salami.jpg)
@ANI
बारामूला में सेना के कैंप पर आतंकी हमले को नाकाम करने वाले शहीद बीएसएफ के जवान नितिन को बंदूकों की सलामी के साथ अंतिम विदाई दी गई। इटावा में उन्हें सलामी देने के लिए एक बड़ा जनसैलाब उमड़ा।
Advertisment
#WATCH: Gun salutes being paid to BSF jawan Nitin who lost his life in #BaramulaAttack during his last rites ceremony in Etawah (UP) pic.twitter.com/PIhU6EdEXK
— ANI UP (@ANINewsUP) October 4, 2016
बीएसएफ जवान नितिन ने आतंकियों का मुकाबला करते हुए उन्हें सेना के कैंप में दाखिल नहीं होने दिया था, जिसकी वजह से उरी जैसा हमला नाकाम हो गया था। इस हमले में बीएसएफ के चार अन्य जवान भी जख्मी हुए थे।
उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले नितिन महज 24 साल के थे। उनकी शहादत को पूरा देश हमेशा याद रखेगा।