इटावा लॉयन सफारी को गुजरात ने इसलिए दिए 7 शेर दिए

उत्तर प्रदेश में स्थित इटावा लॉयन सफारी पार्क गुजरात से आ रहे सात शेरों के स्वागत की तैयारी कर रहा है. इनमें से तीन शेर बाद में गोरखपुर में प्रस्तावित चिड़ियाघर भेज दिए जाएंगे.

author-image
Yogendra Mishra
New Update
इटावा लॉयन सफारी को गुजरात ने इसलिए दिए 7 शेर दिए

प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश में स्थित इटावा लॉयन सफारी पार्क गुजरात से आ रहे सात शेरों के स्वागत की तैयारी कर रहा है. इनमें से तीन शेर बाद में गोरखपुर में प्रस्तावित चिड़ियाघर भेज दिए जाएंगे. पहले सफारी पार्क में आठ शेर भेजे जाने वाले थे लेकिन हाल ही में पशु चिकित्सकों की दो टीमों ने जूनागढ़ चिड़ियाघर का दौरा कर वहां एक शेरनी को न्यूरोलॉजिकल संबंधित समस्याओं से पीड़ित पाया.

Advertisment

यह भी पढ़ें- कमलनाथ सरकार का पहला पूर्णकालिक बजट पेश, जानिए आम जनता को क्या मिला

अन्य दो शेर हालांकि पूरी तरह स्वस्थ पाए गए और उनके स्वास्थ्य प्रमाण पत्र राज्य सरकार के पास पहुंच गए हैं. इटावा सफारी के निदेशक वी.के. सिंह ने कहा, " जूनागढ़ चिड़ियाघर से बहुत जल्द यहां सात शेर आएंगे जिनमें पांच मादा होंगे."

यह भी पढ़ें- टोल प्लाजा पर फायरिंग करने के मामले में भाजपा सांसद कठेरिया के 2 सुरक्षा गार्ड गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश लाने से पहले शेरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा चुका है. इससे पहले पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार को तब शर्मिदगी का सामना करना पड़ा था जब 2013 से 2015 के बीच गुजरात से लाए गए 10 शेरों में से पांच शेर 2014 से लेकर 2016 के बीच मर गए थे.

यह भी पढ़ें- बुलंदशहर: DM के घर सीबीआई का छापा, मंगाई गई नोट गिनने की मशीन

शेर केनाइन डिस्टेंपर वायरस के संपर्क में आ गए थे जो घरेलू और वन्य जीवों के श्वसन, गेस्ट्रोइंटेस्टाइनल और तंत्रिका तंत्र पर हमला करता है. इस बार जूनागढ़ से शेर गुजरात की विजय रुपाणी सरकार की ओर से उपहार है, गुजरात सरकार ने 11 जून को शेर उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिए.

यह भी पढ़ें- UP Board: सिस्टम की सुस्ती से 1022 स्कूलों की मान्यता अधर में लटकी

तबसे सफारी को अमेरिका स्थित सैन डियागो चिड़ियाघर से लाई गई दवाई से स्वच्छ किया जा रहा है.सूत्रों ने कहा कि शेरों पहले इटावा 22 मई को लाया जाने वाला था, लेकिन तेज गर्मी के कारण वन विभाग को अपना कार्यक्रम आगे बढ़ाना पड़ा. अब शेरों के जुलाई के अंत तक इटावा पहुंचने की उम्मीद है.

Source : IANS

itawa news lion safari news lion safari uttar-pradesh-news itawa
      
Advertisment