चल रहा था Reception अचानक पहुंची प्रेमिका, आरोपी दूल्हा परिजनों के साथ पार्टी से भागा

उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे एक रिसेप्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रिसेप्शन में दूल्हे की प्रेमिका भी पहुंच गई. युवती ने दुल्हे पर खुद के साथ धोखा कर दूसरी शादी रचाने पर ऐतराज जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे एक रिसेप्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रिसेप्शन में दूल्हे की प्रेमिका भी पहुंच गई. युवती ने दुल्हे पर खुद के साथ धोखा कर दूसरी शादी रचाने पर ऐतराज जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
इंटरकास्ट मैरिज हेल्पलाइन पर महिलाओं से अधिक पुरुषों ने की शिकायत

Reception में पहुंची दूल्हे की प्रेमिका हुआ हंगामा

उत्तर प्रदेश के संभल में चल रहे एक रिसेप्शन में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब रिसेप्शन में दूल्हे की प्रेमिका भी पहुंच गई. युवती ने दुल्हे पर खुद के साथ धोखा कर दूसरी शादी रचाने पर ऐतराज जताते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. ऐसे में हंगामा होते देख आरोपी दूल्हा पत्नी और परिजनों के साथ पार्टी से भाग खड़ा हुआ. हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. युवक के पिता ने युवती के आरोपों को सिरे से नकारा है. वहीं युवती के मुताबिक उसका देवेन्द्र से पिछले पांच सालों से प्रेम प्रसंग चला. उसने बतौर पत्नी उसे अपने साथ अलग-अलग रखा. जिसकी जानकारी लड़के के परिजनों को भी थी और अब उसने उसे बिना बताये ही दूसरी शादी रचा ली. 

Advertisment

यह भी पढ़ें- UP : लड़की की शादी से पहले फिल्मी अंदाज में मिली धमकी, कहा-बारात आई तो मंडप में ही मारुंगा दूल्हे को गोली

युवती ने कहा कि जब उसने विरोध किया तो उसे धमकी भी दी गयी. इसके बाद देर रात वो शादी के रिशेप्सन पार्टी में पहुंच गई. हंगामा होते देख देवेन्द्र वहां से फरार हो लिया. यही नहीं शादी में आये अन्य मेहमान भी फरार हो गए. हंगामे में की डायल 100 की टीम भी मौके पर पहुंच गयी. दोनों पक्षों को थाने लाया गया. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर के आधार पर देवेन्द्र, उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों पक्षों में पहले भी विवाद हो चुका है.

आरोपी के पिता रामस्वरूप ने बताया कि युवती जानबूझकर उनके बेटे को बदनाम कर रही है. इससे पहले भी फैसला हो चुका है. वो पहले से शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं. वो मेरे बेटे को ब्लैकमेल कर रही है.

Source : News Nation Bureau

Groom girlfriend reached at reception dulhey ki premika Sambhal district
      
Advertisment