सुहागरात में दूल्हा गायब-चार दिन से दूल्हे की तलाश जारी, अब हरिद्वार में मिल रही है लोकेशन

दूल्हे की तलाश जारी है. दूल्हे के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. हालांकि आखरी बार दूल्हे की रात के अंधेरे में गंगनहर के पास सीसीटीवी फुटेज में देखा गया.

दूल्हे की तलाश जारी है. दूल्हे के परिजनों ने थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई है. हालांकि आखरी बार दूल्हे की रात के अंधेरे में गंगनहर के पास सीसीटीवी फुटेज में देखा गया.

author-image
Mohit Saxena
New Update
marriage

Photograph: (Freepik)

मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र सुहागरात से ही एक दूल्हा लापता हो गया है. दूल्हा सुहागरात पर बल्ब लेने घर से बाहर निकला था लेकिन वापस नही लौटा. चार दिन में उसका कोई सुराग नहीं लग पाया है. दूल्हे की तलाश जारी है. दूल्हे के परिजनों ने थाने में उज़की गुमशुदगी दर्ज की गई है. हालांकि आखरी बार दूल्हे की रात के अंधेरे में गंगनहर के पास सीसीटीवी फुटेज में देखा गया.

Advertisment

दरअसल ,ये मामला मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के मोहल्ला ऊंचापुर का है. यहां के रहने वाले मोहसिन उर्फ मोनू की बारात बुधवार 26 नवंबर को मुजफ्फरनगर के खतौली गई थी. निकाह होने के बाद देर रात मोहसिन अपनी दुल्हन को सरधना अपने घर लेकर लौट आए. बताया जा रहा है कि सुहागरात को मोहसिन बहू के कमरे में सोने गया कमरे के अंदर बहू ने दूध का गिलास दिया. इसके बाद दुल्हन मोहसिन से कहा कि कमरे में रोशनी बहुत ज्यादा है. कोई छोटा बल्ब ले आइए. दूल्हा रात  को 12:00 बजे घर से निकला और फिर नहीं लौटा.

परिजनों ने तलाश शुरू की

देर रात तक इंतजार के बाद परिजनों ने तलाश शुरू की लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली. परिजनों का कहना है कि पूरे इलाके और रिश्तेदारों में खोजबीन कर ली गई है, मगर दूल्हे का कोई अतापता नहीं चल सका है. दूसरे दिन दो बहनों का निकाह था वो भी बिना भाई के विदा हो गई.

दूल्हे मोहसिन की लोकेशन हरिद्वार में मिली 

मोहसिन जब नहीं मिला तो इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पुलिस ने थाने में गुमशुदगी दर्ज कर मोहसिन की तलाश शुरू की. तमाम सीसीटीवी देखे गए. गंग नहर के पास सीसीटीवी फुटेज में मोहसिन को आखरी बार देखा गया है. पुलिस ने गंग नहर में भी सर्च अभियान चलाया और आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले. लेकिन सफलता नही मिली. हालांकि अब दूल्हे मोहसिन की लोकेशन हरिद्वार में मिल रही है. पुलिस उसकी खोजबीन के लिए हरिद्वार लिए निकल गई है. 

नौ बच्चे हैं इसमें 7 बेटियों और दो बेटे

मोहसिन के पिता सईद ठेकेदार हैं और बताया जाता है कि उनके नौ बच्चे हैं इसमें 7 बेटियों और दो बेटे हैं. मोहसिन सबसे छोटा है. दोनों परिवारों की रजामंदी से शादी हुई थी लड़का लड़की दोनों खुश थे. इस मामले में पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की गई है. पुलिस परिजनों से लगातार संपर्क में है. एसपी देहात ने बताया कि दूल्हे की लोकेशन हरिद्वार में मिली है. दूल्हे को बरामद करने के लिए टीम को रवाना कर दिया गया है. दूल्हा क्यों और किन परिस्थितियों में  गायब हुआ था, इसकी जांच की जायेगी.

UP News meerut news
Advertisment