Greater Noida: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-1 थाना पुलिस ने वाहन चोरी के मामलों में बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने एक सक्रिय वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की गई कुल सात मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई 15 मई को मिली गोपनीय सूचना और लोकल इंटेलिजेंस के आधार पर की गई.
ऐसे देते थे वारदात को अंजाम
पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी फैक्ट्रियों और कंपनियों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों को निशाना बनाते थे. पहले वे इन वाहनों की रेकी करते थे और फिर मौका मिलते ही उनकी चोरी कर लेते थे. चोरी के बाद बाइक को शहर से दूर सुनसान जगहों पर छुपाया जाता था, विशेषकर औद्योगिक क्षेत्रों के खाली प्लॉटों में झाड़ियों के बीच. इसके बाद वे इन चोरी की बाइकों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर स्टोरी और रील बनाकर सस्ते दामों में बेचने का काम करते थे.
इन इलाकों में एक्टिव था गैंग
पूछताछ में पुलिस को पता चला है कि आरोपी नोएडा, दिल्ली और मेरठ के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में इस तरह की वारदातों को अंजाम देते थे. चोरी की गई मोटरसाइकिलों को सोशल मीडिया पर बेचने से पहले उनका नंबर प्लेट हटा दिया जाता था और वाहन की पहचान छिपाने के लिए मामूली बदलाव भी किए जाते थे.
ये है आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अमन निवासी रानौली लतीफपुर, थाना जारचा, गौतमबुद्ध नगर और प्रियांशु राठी निवासी गुथावाली खुर्द, थाना अगौता, जनपद बुलंदशहर के रूप में हुई है. दोनों को भाटी गोल चक्कर से श्मशान घाट की ओर जाने वाली सर्विस रोड से पकड़ा गया.
अन्य साथियों की तलाश जारी
पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से भी कई थानों में आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. उनके अन्य साथियों की तलाश जारी है और यह जांच की जा रही है कि अब तक इन्होंने कुल कितनी चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है.
यह भी पढ़ें: UP News: स्कूलों में ड्रॉप आउट रोकने को लेकर सरकार सख्त , उठाए जाएंगे ये नए कदम
यह भी पढ़ें: Greater Noida: ऑटो चालकों की नहीं चलेगी मनमानी, पुलिस ने शुरू की नई पहल, कोड नंबर से कसेगी शिकंजा