/newsnation/media/media_files/2025/12/13/accident-2025-12-13-13-26-34.jpg)
accident
Road Accident in Greater Noida: शनिवार को दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक घना कोहरे देखने को मिला. इस बीच ग्रेटर नोएडा में घने कोहरे के कारण ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस वे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां पर एक दर्जन से अधिक गाड़ियां आपस में टकरा गईं. इनमें से कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं कई लोग मामूली रूप से घायल हुए.
VIDEO | Greater Noida: Multiple vehicles collided on the Eastern Peripheral Expressway amid dense fog, leaving several people injured.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 13, 2025
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos - https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/HWsytzxSIR
हादसे के कारण यहां पर लंबा जाम देखा गया. क्षतिग्रस्त वाहनों को पुलिस ने क्रेन के जरिए घटना स्थल से हटा लिया गया. घटना के बाद थाना क्षेत्र चक्रसैनपुर के पास ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे गए. घायलों को मुश्किल से वाहन से बाहर निकाला गया. वहीं अमरोहा के नेशनल हाईवे पर भी कोहरे का असर दिखा. यहां पर भी आधा दर्जन गाड़ियां आपस में भिड़ गईं.
पुलिस और टोल प्रबंधन कर्मी ने क्रेन की सहायता से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटा दिया. गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस कमिश्नर कार्यालय का कहना है कि पुलिस मौके पर मौजूद है. इनकी जांच जारी है. दिल्ली-एनसीआर के निवासी घने कोहरे की चादर से ​घिरा हुआ है. इसके कारण सड़कों पर दृश्यता कम देखने को मिली. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, एक्सप्रेसवे के करीब नोएडा सेक्टर-125 में दोपहर के 12 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 449 दर्ज किया गया. इसे गंभीर श्रेणी में बताया जाता है.
स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखी
नोएडा पुलिस ने कोहरे को देखते हुए यात्रियों के लिए गाइडलाइन बनाई है. कोहरे के कारण सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने को लेकर बड़े रास्तों पर रफ्तार को कम किया है. नोएडा–ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे और नोएडा एलिवेटेड रोड पर भी स्पीड लिमिट की गई. यमुना एक्सप्रेस वे पर हल्के मोटरयान (कार, जीप आदि) के लिए अधिकतम गति सीमा 75 किलोमीटर प्रति घंटा तय की गई है. वहीं भारी मोटरयान (बस, ट्रक आदि) को लेकर स्पीड लिमिट 60 किलोमीटर प्रति घंटा रखी है.
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us