Advertisment

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने काटा SSP का चालान, जानिए क्यों

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान परीचौक पर गुरु एसएसपी की कार का चालान काटा है. जानिए क्या है पूरा मामला.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
ग्रेटर नोएडा पुलिस ने काटा SSP का चालान, जानिए क्यों

प्रतीकात्मक फोटो

Advertisment

ग्रेटर नोएडा पुलिस ने चेकिंग के दौरान परीचौक पर गुरु एसएसपी की कार का चालान काटा है. दरसल गुरू एसएसपी कोई पुलिस के अधिकारी नहीं बल्कि सामान्य कार चालक हैं. जिन्होंने अपना नाम शार्ट में कार पर गुरु एसएसपी लिखवाया है। कार को अलग पहचान देने के लिए युवा अलग-अलग तरह के हथकंडे अपना रहे हैं. कार की नंबर प्लेट पर गुरू एसएसपी साफ साफ लिखा था.

हालांकि जब पुलिस ने एसएसपी का फुलफॉर्म पूछा तो गुरू नहीं बता पाया. उसे पुलिस के इस पद की जानकारी भी नहीं थी. टशबाजी और कूल दिखने के चक्कर में यह किया. एसएसपी का पूरा नाम शहीद शर्मा पंडित (SSP) है. इसलिए इन्होंने शार्ट में अपनी गाड़ी की नम्बर प्लेट की जगह SSP लिखवा लिया. बल्कि युवा ने पकड़े जाने पर बताया कि आज ही उसने नंबर प्लेट पर गुरु एसएसपी लिखवाया था.

Source : News Nation Bureau

SSP News noida police cut challan of ssp Noida Police
Advertisment
Advertisment
Advertisment