राज्य की सत्रहवीं विधानसभा के चुनाव संपन्न होने के बाद उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक ने सोलहवीं विधानसभा को भंग कर दिया है।
राज्य के सत्रहवें विधानसभा चुनाव संपन्न होने का बाद राज्य में नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। निवर्तमान सरकार ने पिछली विधानसभा को भंग करने की सिफारिश की है, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है।
राज्यपाल ने ‘भारत का संविधान’ के अनुच्छेद 174 के खण्ड (2) के उपखण्ड (ख) द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुये मंत्रि परिषद के प्रस्ताव को मंजूर कर विधानसभा को भंग करने की अधिसूचना जारी कर दी है।'
ये भी पढ़ें: SBI चेयरपर्सन अरुंधति भट्टाचार्य के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का नोटिस
सत्रहवीं उत्तर प्रदेश विधान सभा के लिये सामान्य निर्वाचन सात चरणों में सम्पन्न हुआ था तथा नवनिर्वाचित सदस्यों के नाम दिनांक 14 मार्च, 2017 को अधिसूचित कर दिये गये है।
और पढ़ें: त्रिवेंद्र सिंह रावत: RSS स्वयंसेवक फिर मोदी और अमित शाह के करीबी और अब उत्तराखंड के सीएम
Source : News Nation Bureau