भारत पर हो रहे आतंकी हमलों को लेकर मंगलवार को मुस्लिम धर्मगुरुओं ने केंद्र सरकार पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि अब बयानों को छोड़कर सरकार को ठोस रणनीति बनानी चाहिए, क्योंकि सभी को पता है कि इन आतंकी हमलों के पीछे पाकिस्तान का हाथ है।
मुस्लिम धर्मगुरुओं ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि 'कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और हमेशा भारत का हिस्सा ही रहेगा। पाकिस्तान खुद को मुसलमानों का हितैषी बताने की कोशिश न करे, क्योंकि असली मुसलमान अमन पसंद होते हैं।
शिया धर्मगुरु मौलाना सैफ अब्बास ने कहा कि केंद्र सरकार को ठोस रणनीति बनाने की जरुरत है, क्योंकि पाक अपनी आदत से बाज नहीं आएगा। हमें युद्ध से बचना चाहिए, लेकिन किसी कड़े कदम पर विचार करना चाहिए।
गौरतलब है कि संयुक्त राष्ट्र महासभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने भारत का पक्ष रखते हुए आतंकवाद, कश्मीर और बलूचिस्तान समेत कई मुद्दों पर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया था।
Source : News Nation Bureau