गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज ने कोरोना मरीजों के लिए शुरू की हेल्पलाइन

हेल्पलाइन के जरिए कोरोना को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी, और उन्हें सुझाव देकर मदद की जाएगी.

हेल्पलाइन के जरिए कोरोना को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी, और उन्हें सुझाव देकर मदद की जाएगी.

author-image
yogesh bhadauriya
New Update
प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज(जिम्स) ने नोएडा में कोरोना के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एक हेल्पलाइन की शुरुआत की है, जिसके जरिए कोरोना को लेकर लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी, और उन्हें सुझाव देकर मदद की जाएगी. ग्रेटर नोऐडा स्थित जिम्स द्वारा शुरू की गई 'डॉक्टर स्पीक्स : जिम्स कोरोना हेल्पलाइन' सप्ताह के सातों दिन 24 घंटे काम करेगी. यह हेल्पलाइन पूरी तरह से जिम्स के डॉक्टर्स और सीनियर फैकल्टी द्वारा संचालित होगी, जिससे आम नागरिकों और जरूरतमंद लोगों के सभी प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे, सभी को सुझाव दिए जाएंगे और मोटीवेट किया जाएगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश : कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 558, प्रदेशवासियों को मिलेगी टेलीकंसल्टेशन

जारी बयान के अनुसार, आम नागरिक अपनी समस्याओं को ईमेल पर भी पूछ सकते हैं और अगले 24 घंटे में उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश की जाएगी. जिम्स की तरफ से एक लैंडलाइन नम्बर (0120-2341104) और एक मोबाइल नम्बर (9667993869) जारी किया है. साथ ही एक ईमेल आईडी भी साझा की है.

जिम्स में अब तक 26 कोरोनवायरस मरीज भर्ती हो चुके हैं और 12 मरीजों को ठीक करके घर भेजा जा चुका है. साथ ही रोगियों के सफल इलाज और प्रेरणा के लिए संस्थान ने रोग के प्रबंधन में कई नवाचार किए हैं.

Source : IANS

healpline corona
Advertisment