/newsnation/media/post_attachments/images/2021/01/28/gorakhnath-35.jpg)
गोरक्ष पीठ ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिए 1 करोड़ 1 लाख रूपए( Photo Credit : https://twitter.com/gorakhnathmndr)
गोरखपुर की गोरक्ष पीठ ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए 1.01 करोड़ रुपये का दान दिया है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थक्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बुधवार को गोरखनाथ मंदिर का दौरा किया और गोरक्ष पीठ के पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ से 1 करोड़ एक लाख का चेक प्राप्त किया.
ये भी पढ़ें-राम मंदिर निर्माण के लिए BJP MLA ने दिए ₹1.11 करोड़, मुस्लिम शख्स ने भी दिया ₹5 लाख का दान
इस राशि में देवीपाटन मंदिर से 51 लाख रुपये और गोरखनाथ मंदिर से 50 लाख रुपये शामिल हैं. गोरखपुर के कई उद्योगपतियों ने भी मंदिर निर्माण के लिए लगभग 5 करोड़ रुपये दान में दिए हैं. चंपत राय ने कहा कि गोरक्ष पीठ के महंत दिग्विजयनाथ और महंत अवैद्यनाथ ने मंदिर आंदोलन में बहुत सक्रिय भूमिका निभाई थी.
आज गोरखपुर में @GorakhnathMndr का दर्शन किया । इस क्रम में गोरखनाथ मन्दिर के सभागार में मा. मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी के साथ गोरखपुर महानगर के प्रमुख नागरिकों ने निधि समर्पित किया। मा. मुख्यमंत्री जी ने गोरक्षपीठ की ओर से 1 करोड़ रुपये का समर्पण किया । pic.twitter.com/sniwhxEduM
— Champat Rai (@ChampatRaiVHP) January 27, 2021
Source : IANS