तस्वीरों में देखें गोरखपुर के 'पत्थरबाजों' को, पहचानते ही दें सूचना, मिलेगा इनाम

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान शुरु हो गई है. पुलिस ने पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी की है.

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान शुरु हो गई है. पुलिस ने पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी की है.

author-image
Yogendra Mishra
एडिट
New Update
तस्वीरों में देखें गोरखपुर के 'पत्थरबाजों' को, पहचानते ही दें सूचना, मिलेगा इनाम

गोरखपुर हिंसा में शामिल आरोपियों की तस्वीरें जारी।( Photo Credit : फाइल फोटो।)

देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन में लगातार हिंसा हो रही है. उत्तर प्रदेश के करीब डेढ़ दर्जन शहरों में प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़की. उत्तर प्रदेश में हुई इस हिंसा में अब तक 11 लोगों की जान जा चुकी है. शुक्रवार को गोरखपुर में जमकर प्रदर्शन हुए.

Advertisment

जुमे की नमाज के बाद शुक्रवार को गोरखपुर में हिंसक प्रदर्शन के गुनहगारों की पहचान शुरु हो गई है. पुलिस ने पत्थरबाजों की तस्वीरें जारी की है. इन सभी लोगों की पहचान के बारे में पुलिस ने सूचना देने को कहा है. इन सभी लोगों की सूचना इन नंबरों पर दी जा सकती है. (Sho कोतवाली 9454403517, Co कोतवाली 9454401411, Sp City 9454401054) सूचना देने वाले का नाम गोपनीय होगा और उसे उचित इनाम दिया जाएगा.

गोरखपुर पुलिस ने इस मामले में अब तक 22 लोगों को हिरासत में लिया है. एसएसपी सुनील गुप्ता ने इस बात की पुष्टि की. आपको बता दें कि शुक्रवार को गोरखपुर में हुए हिंसक प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने जबरदस्त पथराव किया और पीएसी के एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा तोड़ डाला.

दुकानों और वाहनों में भी तोड़फोड़ की गई. इस हिंसक प्रदर्शन में दो पुलिसकर्मियों समेत पांच लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. उग्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले दागे.

शनिवार को गोरखपुर पुलिस ने प्रदर्शन में शामिल लोगों की तस्वीरें जारी की है. बताया जा रहा है कि प्रदर्शन की अगुवाई में अधिकांश नाबालिग शामिल थे. वे पत्थर चलाने से लेकर नारेबाजी और काली पट्टी बांधने को लेकर सक्रिय दिखे.

गाजियाबाद में 3500 लोगों पर मुकदमा दर्ज

गाजियाबाद में शुक्रवार को हुए बवाल में तकरीबन 3500 बवालियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सरकारी काम मे बाधा, तोड़फोड़ एवं जानलेवा हमले की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में 255 लोगों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया है. 66 बवालियों को गिरफ्तार किया गया है. कोतवाली घंटाघर, साहिबाबाद, मुरादनगर, और लोनी थाना क्षेत्र में एफआईआर दर्ज हुई है. सीतापुर में CAA और NRC को लेकर प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को विरोध किया. पुराने सीतापुर में लोग दुकान बंद कर सड़कों पर उतरे. उत्तर प्रदेश के फर्रूखाबाद में 500 से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ सदर कोतवाली व मऊ दरवाजा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

hindi news uttar-pradesh-news latest-news
      
Advertisment