उत्तर प्रदेश : कोर्ट में लंबित चालानों का ऑनलाइन ऐप के माध्यम से भुगतान कर सकेंगे वाहन मालिक
राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ने जोधपुर में सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, महिला बंदियों का जाना हाल
उद्धव और राज ठाकरे मराठी मुद्दे पर दिखा रहे बनावटी चिंता : भाजपा विधायक अमित साटम
उद्धव और राज ठाकरे की संयुक्त रैली से 'महायुति' पर कोई असर नहीं : भाजपा सांसद मेधा कुलकर्णी
गुजरात में साइबर ठगी का खुलासा : 350 करोड़ की धोखाधड़ी, 14 राज्यों में शिकायतें दर्ज
ठाकरे ब्रदर्स के साथ आने से मुस्लिम समाज नाराज : संजय निरुपम
मिंत्रा ने कंटेंट-लेड कॉमर्स के अगले चरण को बढ़ावा देने लिए लॉन्च किया ग्लैमस्ट्रीम, इंगेजमेंट में 15 प्रतिशत की वृद्धि का लक्ष्य
उद्धव और राज ठाकरे के साथ आने से महायुति को कोई दिक्कत नहीं : भरत गोगावले
भाषा नफरत नहीं, प्रेम फैलाती है : कुमार विश्वास

घर पर लगे पाकिस्तानी झंडे के बाद बढ़ा तनाव, चार पर राजद्रोह का केस दर्ज

यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक घर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को लेकर हिन्दू संगठन का आक्रोश देखने को मिला. पत्थरबाजी कर एक वाहन को क्षति भी पहुंचाई.

यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) में एक घर पर लगे पाकिस्तानी झंडे को लेकर हिन्दू संगठन का आक्रोश देखने को मिला. पत्थरबाजी कर एक वाहन को क्षति भी पहुंचाई.

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
pakistani flag

घर पर लगे पाकिस्तानी झंडे के बाद बढ़ा तनाव( Photo Credit : twitter)

यूपी के गोरखपुर (Gorakhpur) का माहौल तब तनावपूर्ण हो गया, जब एक घर पर पाकिस्तानी झंडा (Pakistan Flag) दिखाई दिया. यहां के चौरीचौरा थाना क्षेत्र के मुंडेरा बाजार के वार्ड नंबर दस में एक मुस्लिम समुदाय के घर पर पाकिस्तान का झंडा लगे होने के बाद यहां के हिंदूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा काटा.  पाकिस्तान का झंडा लगा होने की सूचना मिलने पर हिन्दू संगठन का आक्रोश देखने को मिला.  भारी भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय के घर पहुंच गई. इस दौरान हिंदू समर्थकों ने मौके पर पत्थरबाजी कर एक वाहन को क्षति भी पहुंचाई. घर को चारों तरफ से घेर​ लिया गया. इस बीच हंगामे की सूचना मिलते ही मौके पर चौरीचौरा और झगहां थाने की पुलिस फोर्स पहुंच गई.

Advertisment

पुलिस ने हंगाम कर रहे हिंदू संगठन के लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाकर माहौल शांत बनाए रखने की अपील की. वहीं हिंदू संगठन ब्राह्मण जन कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कल्याण पाण्डेय की शिकायत पर पुलिस ने चार आरोपियों जिनमें तालीम, पप्पू, आशिक और आरिफ के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कर लिया है. 

दरअसल हंगामे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की और विवाद की जड़ माने जा रहे झंडे को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों के रिकार्ड खंगाले जाएंगे. जिले में माहौल खराब करने को लेकर जो भी आरोपी होंगे उन पर सख्त कार्रवाई होगी.

पुलिस जांच में जुटी

गौरतलब है कि चौरीचौरा थाना के मुंडेरा बाजार कस्बे के वार्ड नंबर 10 में तालीम नाम के शख्स के मकान पर पाकिस्तानी झंडा लगे होने की फोटो तेजी से वायरल हो रही थी. वायरल फोटो को संज्ञान में लेते हुए जब मौके पर चौरीचौरा पुलिस पहुंची तो जिस मकान पर झंडा होने की बात कही जा रही थी, वहां कोई झंडा नहीं मिला. हालांकि मकान अंदर से बंद था. इस दौरान मौजूद भीड़ ने पप्पू कुरैशी के दरवाजे पर खड़ी गाड़ी तोड़ डाली. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है, इसके साथ माहौल खराब करने वालों के साथ सख्ती से निपटने की बात कह रही है.

HIGHLIGHTS

  • भारी भीड़ अल्पसंख्यक समुदाय के घर पहुंच गई
  • हिंदू समर्थकों ने मौके पर पत्थरबाजी कर एक वाहन को क्षति भी पहुंचाई
  • इस बीच हंगामे की सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स पहुंच गई

Source : News Nation Bureau

gorakhpur pakistani flag gorakhpur tension tension in gorakhpur four arrested
      
Advertisment