UP Crime: गोरखपुर में फर्जी आईपीएस अधिकारी बनकर व्यापारी से मांगे दो लाख, कहा- पैसा नहीं दिया तो एनकाउंटर कर दूंगा

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी ने दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. आरोपी ने उसे हत्या के केस में फंसाने की भी धमकी दी है.

UP Crime: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक फर्जी आईपीएस अधिकारी ने दो लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है. आरोपी ने उसे हत्या के केस में फंसाने की भी धमकी दी है.

author-image
Jalaj Kumar Mishra
New Update
police File

File Photo: (AI)

उत्तर प्रदेश से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक ठग ने खुद को आईपीएस अधिकारी बताकर एक कपड़ा व्यापारी से दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. आरोपी ने व्यापारी से पैसों की मांग करने के बाद कहा कि अगर उसे रकम नहीं दी तो वह उसे हत्या के केस में फंसा देगा. आरोपी ने व्यारपारी को एनकाउंटर तक की धमकी दे दी. मामला गोरखपुर के पीपीगंज थाना इलाके का है. 

Advertisment

व्यापारी ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थाने में केस दर्ज करवाया है. पुलिस ने आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया है. 

अब जानें क्या है पूरा मामला

पीड़ित व्यापारी का नाम- संदीप सिंह है. वे कपड़ा व्यापारी हैं. संदीप कका कहना है कि कुछ दिनों पहले एक व्यक्ति आईपीएस की वर्दी में उनके घर आया. उसने खुद स्थानीय पुलिस अधिकारी बताया और दो लाख रुपये की मांग की. आरोपी ने कहा कि अगर दो दिनों के अंदर रकम नहीं दी गई तो उसे हत्या के किसी मुकदमे में फंसाकर जेल भेज दिया जाएगा. आरोपी ने साथ ही उसे फर्जी एनकाउंटर की भी धमकी दी. 

आम नागरिक था पुलिस बनकर धमकाने वाला

व्यापारी ठग की धमकी से घबरा गया. उसने उस व्यक्ति के बारे में अपने स्तर पर पता लगवाया तो पता चला कि वह कोई आईपीएस अधिकारी नहीं है बल्कि पीपीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर एक का रहने वाला शनि वर्मा है और पुलिस विभाग से उसका दूर-दूर तक कोई लेना-देना नहीं है. इसके बाद आरोपी ने पीपीगंज थाने में आरोपी के खिलाफ शिकायत की, पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

जानें पुलिस ने क्या कहा

कैपियरगंज सीओ अनुराग सिंह ने बताया कि व्यापारी की शिकायत पर केस दर्ज करके आरोपी को जेल भेज दिया गया है.  साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि आरोपी ने इस प्रकार से और कितने लोगों से रंगदारी मांगी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनि ने सिर्फ व्यापारी से ही नहीं बल्कि एक डॉक्टर को भी फोन करके धमकी दी है. 

UP crime
Advertisment