New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/06/10/01-ghaziabad-89.jpg)
गार्ड की पिटाई करता युवक।
इंदिरापुरम थाना के रामपरस्था सोसायटी में एक युवक की गार्ड के साथ मारपीट का मामला समाने आया है. गोरखपुर नगर निगम में तैनात एडिशनल कमिश्नर और उसके बेटे की गुंडई सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गई और अब वायरल हो रही है. सोसायटी में तैनात सुरक्षा कर्मियों को लात घूसों से पीटा गया है. सुरक्षाकर्मियों का कुसूर सिर्फ इतना था कि बिना स्टिकर वाली गाड़ी को रोका था. गार्डों के मुताबिक जिस युवक ने मारपीट की वह यह धौंस दिखाता रहता था कि वह कमिश्नर का बेटा है. अपने पिता के रसूख के बल पर वह उड़ता है.
Advertisment
Source : News Nation Bureau
indirapuram thana news
Beating
gorakahpur nagar nigam commissioner
Ghaziabad News
beating the gaurds
ghaziabad
Ghaziabad Hindi News